विद्यार्थियों ने पानी के दुरुपयोग पर चिंता जताई

इंवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसायटी गुरदासपुर ने पंडित मोहन लाल एसडी कालेज में पानी बचाओ जीवन बचाओ संबंधी वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:50 PM (IST)
विद्यार्थियों ने पानी के दुरुपयोग पर चिंता जताई
विद्यार्थियों ने पानी के दुरुपयोग पर चिंता जताई

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : इंवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसायटी गुरदासपुर ने पंडित मोहन लाल एसडी कालेज में पानी बचाओ जीवन बचाओ संबंधी वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग मुकाबले करवाए गए, जिसकी अध्यक्षता पैटर्न कृष्णा खन्ना व प्रिसिपल डा. नीरु शर्मा ने की। मुकाबले में शिक्षार्थियों ने भाग लिया।

विद्यार्थियों ने पानी के दुरुपयोग व कम हो रहे पानी के स्तर के बारे में चिता जाहिर की और इसकी संभाल करने के बारे में बताया। मुकाबलों में कालेज लेक्चरार सुमिता खजूरिया व इनकी टीम ने चार्टो की जांच करके नतीजे घोषित किए। वीडियो क्लीपिग में रोज कुंडल ने पहला, जसमीन ढिल्लों ने दूसरा, जैसमीन व मनप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह सलोगन में गुरिया ने पहला, शिवानी ने दूसरा, परमिदर व रमन ने तीसरा स्थान हासिल किया। संस्था ने विजेता रहने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया। अपने भाषण के दौरान कृष्णा खन्ना ने कहा कि लड़कियां हमारे समाज में बहुत बड़े बदलाव ला सकती हैं। इस मौके पर हीरामणि अग्रवाल, प्रेम खोसला, अशोक पुरी, इंद्रजीत सिंह बाजवा, रजिदर कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, प्रो. शिव दयाल व कालेज स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी