जसलीन कौर चुनी गई मिस कॉलेजिएट

आरआर बावा डीएवी कॉलेजिएट ग‌र्ल्ज सीसे स्कूल बटाला में कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो.डा. नीरू चड्डा की आज्ञा से स्कूल विभागाध्यक्ष और प्रोग्राम कनवीनर प्रो.एकता भंडारी के निर्देशन में विदायगी पार्टी उड़ान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शशि भाटिया प्रोगणित विभागबीबके डीएवी कॉलेज अमृतसर पधारे कॉलेज प्रधानाचार्या के द्वारा आए हुए मुख्य मेहमान का फूलों के साथ गुलदस्ते से स्वागत किया। प्रोग्राम का आगाज ज्योति जला कर वेद मंत्रो और शबद गायन के साथ किया गया। रंगारंग प्रोग्राम में छात्राओ की ओर से लोक गीतग्रुप डांससोलो डांसस्किट पेश करके सभी का मन जीत लिया। इस अवसर पर मॉड¨लग के दो पड़ाव करवाए गए। जिस मे मिस कॉलेजिएट जसलीन कौरवऊस्ट रनरअप प्राची सेंकड रनर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 03:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 03:05 PM (IST)
जसलीन कौर चुनी गई मिस कॉलेजिएट
जसलीन कौर चुनी गई मिस कॉलेजिएट

संवाद सहयोगी, बटाला : आरआर बावा डीएवी कॉलेजिएट ग‌र्ल्ज सीसे स्कूल बटाला में कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. नीरू चड्ढा के निर्देश अनुसार विभागाध्यक्ष और प्रोग्राम कन्वीनर प्रो. एकता भंडारी के निर्देशन में विदायी पार्टी उड़ान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि शशि भाटिया प्रो. गणित विभाग, बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर पधारे। कॉलेज प्रधानाचार्या द्वारा आए हुए मुख्य मेहमानों का स्वागत किया। प्रोग्राम का आगाज ज्योति प्रज्जवलित कर वेद मंत्रों और शबद गायन के साथ किया गया। रंगारंग प्रोग्राम में छात्राओं ने लोक गीत, ग्रुप डांस, सोलो डांस, स्किट पेश कर सभी का मन जीत लिया। इस अवसर पर मॉड¨लग के दो पड़ाव करवाए गए। जिसमें मिस कॉलेजिएट जसलीन कौर, वऊस्ट रनरअप प्राची, सेंकेड रनरअप पल्लवी, मिस कॉफिडेंटस सिमरन और बेस्ट ऑउटफिट में हरप्रीत कौर चुनी गई। प्रो. शशि भाटिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर कार्य समय को ध्यान में रखकर करना चाहिए। योजनाबद्ध ढंग से करना चाहिए, चाहे वह पढ़ाई हो या फिर ¨जदगी का कोई भी कार्य हो। उन्होंने छात्राओं को आई कैन डू इट की धारणा को सामने रखकर मेहनत लगन और विश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कॉलेज प्रो. डॉ. नीरू चड्ढा ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने अभिभावको और अध्यापकों का आदर करने व मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर समूह स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी