साहित्य की वर्तमान प्रासंगिकता पर करवाया वेबिनार

एसएल बावा डीएवी कालेज बटाला की प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में आइक्यूएसी के अंतर्गत हिंदी विभाग अध्यक्ष डा. सरोज बाला की देखरेख में मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:21 PM (IST)
साहित्य की वर्तमान प्रासंगिकता पर करवाया वेबिनार
साहित्य की वर्तमान प्रासंगिकता पर करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी, बटाला : एसएल बावा डीएवी कालेज बटाला की प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में आइक्यूएसी के अंतर्गत हिंदी विभाग अध्यक्ष डा. सरोज बाला की देखरेख में मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जो मुंशी प्रेमचंद-साहित्य की वर्तमान प्रासंगिकता विषय पर आधारित था। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डा. अनीता नरेंद्र एसोसिएट प्रोफेसर और अध्यक्ष हिंदी विभाग बीबीके डीएवी कालेज अमृतसर आनलाइन जुड़ीं। वेबिनार में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के विविध महाविद्यालयों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस मौके पर कालेज प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल ने मुख्य वक्ता और प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को उच्च कोटि के साहित्य और साहित्यकारों की शिक्षाओं से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान डा. अनीता नरेंद्र ने मुंशी प्रेमचंद जी के कथा-साहित्य में चित्रित किसान, मजदूर, नारी, वृद्ध, प्रकृति, पशु-पक्षियों, संबंधों में बिखराव, नैतिक-मूल्यों आदि पर प्रकाश डाला और कहा कि मुंशी प्रेमचंद का साहित्य 21वीं सदी में भी प्रासंगित है। क्योंकि जिन समस्याओं, चुनौतियों, परिस्थितियों की बात प्रेमचंद ने की है, वे आज भी अपना रूप बदलकर हमारे समक्ष खड़ी हैं। इसलिए अमर साहित्यकार, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद का साहित्य पढ़कर हमें इन समस्याओं के समाधान प्राप्त हो सकते हैं। इस मौके पर हिंदी विभाग अध्यक्ष डा. सरोज बाला ने मुंशी प्रेमचंद जयंती पर सभी को बधाई दी और विद्यार्थियों को मुंशी प्रेमचंद का साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया। वेबिनार को सूचारू ढंग से संचालित करने में संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. नवीन चंद और असिस्टेंट सुमनप्रीत कौर ने अपना सहयोग दिया। वेबिनार के अंत में कालेज के आइक्यूएसी के निर्देशक डा. मुनीष यादव ने मुख्य वक्ता एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कालेज के समस्त टीचिग और नान टीचिग स्टाफ सदस्य ऑनलाइन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी