नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए अध्यापकों को दी ट्रेनिंग

नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए दीनानगर ब्लाक एक के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूल दीनानगर लड़के में दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:43 PM (IST)
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए अध्यापकों को दी ट्रेनिंग
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए अध्यापकों को दी ट्रेनिंग

संवाद सूत्र, दीनानगर : नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए दीनानगर ब्लाक एक के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूल दीनानगर लड़के में दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान 77 अध्यापकों को दो ग्रुपों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी ट्रेनिग दी गई। सेमिनार की शुरुआत में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने उपस्थित अध्यापकों को जूम ऐप के जरिए संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। पहले दिन ब्लाक प्राइमरी अधिकारी दीनानगर नंदलाल ने अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन के तौर पर संदीप सिंह काटल और प्रवीण कुमार ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे की शुरुआत 2017 में हुए सर्वे पंजाब की नैस में स्थिति नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 की तैयारी 2017 और 2021 के नेशनल अचीवमेंट सर्वे की कार्यप्रणाली में तुलना और नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में अपने क्लस्टर ब्लाक जिले और राज्य को पहले स्थान पर लाने के लिए योजना बंदी के बारे में अध्यापकों को विस्तार से बताया। परफारमेंस ग्रेडिग इंडेक्स में पंजाब को पहले स्थान पर बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार में अध्यापकों को मोटिवेट करने और मानिटर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री मदनलाल शर्मा, ब्लाक प्राइमरी अधिकारी नंदलाल और जिला कोआर्डिनेटर लखविदर सिंह सेखों विशेष तौर पर उपस्थित थे। सेमिनार में संजीव कुमार, कमल कुमार, जीत राज, किशोर लाल, सेंटर हेड टीचर सुदेश कुमारी, सुमन, रीना मनहास, सतिन्दर कौर और बलविदर ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी