कैंप लगाकर लोगों को किया जागरूक

रमेश कुमारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला कानूनी प्राधिकरण की देखरेख में नवदीप कौर गिल सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की अध्यता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोग्राम स्वतंत्रता का महोत्सव के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:35 PM (IST)
कैंप लगाकर लोगों को किया जागरूक
कैंप लगाकर लोगों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : रमेश कुमारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला कानूनी प्राधिकरण की देखरेख में नवदीप कौर गिल सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की अध्यता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोग्राम स्वतंत्रता का महोत्सव के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सचिव नवदीप कौर गिल ने कहा कि पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, एसएएस नगर के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ग‌र्ल्स) दीनानगर में लीगल कैंप लगाया गया। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा 15 हेल्प डेस्क लगाए गए।

इसमें रोजगार उत्पाद कौशल एवं प्रशिक्षण अधिकारी, जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, दीनानगर, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम एवं सलाहकार अधिकारी, भूमि एवं जल संरक्षण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। रक्षा सेवा कल्याण, जीओजी, गुरदासपुर, सांझ केंद्र और महिला सहायता डेस्क, डेयरी विकास विभाग, डाकघर विभाग, सिविल सर्जन, डीडीपीओ, जिला सामाजिक और सुरक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर ने लोगों से लाभ लेने के लिए प्रेरित। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनानगर की लड़कियों ने कोरियोग्राफी के माध्यम से लोगों को पंजाबी विरासत और कानूनी सहायता से परिचित कराया। इस कैप में 630 लोग पहुंचे और लाभान्वित हुए। पेंशन विभाग द्वारा बेघरों के लिए पेंशन से संबंधित कार्ड वितरित किए गए।

सचिव नवदीप कौर गिल ने विधिक सेवा कैप में सभी विभागों द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क और स्टालों की समीक्षा की और प्रत्येक विभाग को इन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने जिला प्रशासन और सभी विभागों के लोगों को कैंप में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी