पीर बाबा मल्लेशाह की याद में सालाना मेला करवाया

गांव उदीपुर में एनआरआइ घुम्मण परिवार द्वारा गांव वासियों के सहयोग से पीर बाबा मल्लेशाह की याद में दो दिवसीय सालाना मेला करवाया गया। मुख्य मेहमान के रूप में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:19 PM (IST)
पीर बाबा मल्लेशाह की याद में सालाना मेला करवाया
पीर बाबा मल्लेशाह की याद में सालाना मेला करवाया

संवाद सहयोगी, दीनानगर : गांव उदीपुर में एनआरआइ घुम्मण परिवार द्वारा गांव वासियों के सहयोग से पीर बाबा मल्लेशाह की याद में दो दिवसीय सालाना मेला करवाया गया। मुख्य मेहमान के रूप में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी पहुंची। जबकि विशेष मेहमान के रूप में कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक चौधरी शामिल हुए।

पहले दिन कबड्डी मुकाबले हुए और फिर सूफी गायक नूरा सिस्टर ने कव्वालियों की महफिल सजाई। दूसरे दिन पंजाबी गायक आर नेत ने सभ्याचारक मेले मे समय बांधा। इस दौरान प्रबंध मोंटी घुम्मण, सरपंच सरदार सिंह, चेयरमैन मनजीत सिंह मंज, दरबारा सिंह घुम्मण यूएसए द्वारा मेहमान अरुणा चौधरी व विशेष मेहमान अशोक चौधरी को यादगारी चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर लब्बी जसरोटिया, बब्बलू घुम्मण, महक घुम्मण, शेर सिंह बसरा, रवि चिब्ब, प्रबोध ग्रोवर, सुबीर, राम लाल, डीएसपी राजबीर सिंह, एसएचओ शाम लाल, मुखविदर सिंह रंधावा व बख्शीश सिंह के अलावा गांव के गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी