सोमवार से जिले के 2174 स्कूलों में लौटेगी रौनक

सोमवार से जिले के सभी 2174 स्कूल फिर गुलजार हो जाएंगे। डीसी मोहम्मद इशफाक ने सोमवार से सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी किए है। इसके साथ ही आदेश जारी किए है कि कोविड-19 की हिदायतों की पूरी तरह से पालना की जाए।जिले में सरकारी 1544 व निजी 586 स्कूल हैं। इसके अलावा अन्य 44 स्कूल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:13 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:13 AM (IST)
सोमवार से जिले के 2174 स्कूलों में लौटेगी रौनक
सोमवार से जिले के 2174 स्कूलों में लौटेगी रौनक

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : सोमवार से जिले के सभी 2174 स्कूल फिर गुलजार हो जाएंगे। डीसी मोहम्मद इशफाक ने सोमवार से सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी किए है। इसके साथ ही आदेश जारी किए है कि कोविड-19 की हिदायतों की पूरी तरह से पालना की जाए।जिले में सरकारी 1544 व निजी 586 स्कूल हैं। इसके अलावा अन्य 44 स्कूल हैं।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सभी कारोबार के साथ स्कूल भी बंद कर दिए गए थे। हालांकि अध्यापकों द्वारा आनलाइन बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। मगर अब कोरोना का कहर कम होते ही सभी कारोबार खोलने की ढील मिलने के बाद अब सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है। जिससे अब सोमवार को बच्चों की स्कूलों में आमद शुरू हो जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद इशफाक ने बताया कि स्कूल प्रिसिपल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें। सिर्फ वही अध्यापक व स्टाफ को स्कूल में आने की अनुमति होगी, जिसके पूरी वैक्सीन लगी हो। स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी अभिभावकों की सहमति से होनी चाहिए। इसके साथ ही आनलाइन कक्षाएं भी लगातार लगाई जाएं। इसको लेकर अब स्कूलों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले में स्कूलों का विवरण

सरकारी स्कूल 1544

प्राइवेट स्कूल 586

अन्य स्कूल 44

chat bot
आपका साथी