श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कई कथाओं का प्रभु प्रेमियों को श्रवण कराया

श्री कृष्णा मंदिर कमेटी गुरदासपुर की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य विवेक मिश्र ने कई कथाओं का प्रभु प्रेमियों को श्रवण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:35 PM (IST)
श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कई कथाओं का प्रभु प्रेमियों को श्रवण कराया
श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कई कथाओं का प्रभु प्रेमियों को श्रवण कराया

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : श्री कृष्णा मंदिर कमेटी गुरदासपुर की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य विवेक मिश्र ने कई कथाओं का प्रभु प्रेमियों को श्रवण कराया। इसमें सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथाएं प्रमुख थीं।

महाराज ने कहा कि हमें सनातन धर्म संस्कृति पर गर्व करते हुए इसकी रक्षा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए। कथा व्यास जी ने दान का महत्व बताया और कहा कि जो भी हम दान करें दिखावा करने के लिए नहीं, अपितु सच्चे मन से और श्रद्धा भाव से सर्वश्रेष्ठ दान करें। कथा के बाद हवन हुआ और पूर्णाहुति पड़ी। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। श्रीमद् भागवत कथा में श्रीरामनवमी महोत्सव कमेटी, सेवा भारती, श्री ब्राह्मण सभा मंडी गुरदासपुर इन संस्थाओं का विशेष रूप से योगदान सराहनीय रहा। कथा में श्री कृष्णा मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बाल कृष्ण मित्तल, ज्योतिषाचार्य पंडित विजय शर्मा, रामनाथ शास्त्री, शाम लाल महाजन, अजय महाजन, नीरज शर्मा, अनिल कुमार, लाडी, भूषण शर्मा, डॉक्टर शोरी, अशोक शास्त्री, संजीव महाजन, दिनेश शास्त्री, पंडित विक्कू, विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी