इंटरनेट मीडिया पर मंदिर तोड़कर जंज घर बनाने की खबर से लोगों में आक्रोश

गांधी कैंप स्थित दशकों पुराने श्री राधा कृष्ण मंदिर को तोड़कर वहां पर जंज घर बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:19 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर मंदिर तोड़कर जंज घर बनाने की खबर से लोगों में आक्रोश
इंटरनेट मीडिया पर मंदिर तोड़कर जंज घर बनाने की खबर से लोगों में आक्रोश

संवाद सूत्र, बटाला : गांधी कैंप स्थित दशकों पुराने श्री राधा कृष्ण मंदिर को तोड़कर वहां पर जंज घर बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। कथित तौर पर मंदिर तोड़े जाने की खबर पर रोष प्रकट करने के लिए विभिन्न सामाजिक तथा धार्मिक संगठन ब्राह्मण सभा बटाला के प्रधान राजेश शर्मा के आह्वान और विश्व हिदू परिषद पंजाब के अध्यक्ष जेएन शर्मा के नेतृत्व में दैनिक प्रार्थना सभा किला मंडी के हाल में एकत्रित हो गए और प्रशासन विरुद्ध नारेबाजी की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर हिदू संगठनों के नेताओं से बातचीत करने के लिए डीएसपी ललित कुमार मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक प्रशासन तथा धार्मिक एवं सामाजिक नेताओं के बीच बातचीत जारी थी। क्या है मामला

बटाला-गुरदासपुर रोड पर स्थित गांधी कैंप में दशकों पुराने श्री राधा कृष्ण मंदिर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में इस एरिया के निवासी सुबह शाम पूजा अर्चना तथा भगवान के श्री चरणों में नतमस्तक होने के लिए आते हैं। शुक्रवार शाम को इस मंदिर के परिसर से बरसों पुराने पीपल तथा अन्य वृक्ष काटन और मंदिर को गिरा कर उसमें धर्मशाला बनाने की खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। मंदिर कमेटी के प्रधान जीत अश्विनी सेखड़ी धड़े से संबंध रखते हैं। उनके अनुसार मंदिर में सत्संग करने वाली कमेटी के इशारे पर यह सारा कार्य कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में करवाया जा रहा है। जिन्होंने इसके निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दे दिया है, लेकिन कमेटी के सदस्य मंदिर की मूर्तियों को हाथ नहीं लगाने देंगे। किला मंडी में गरजे हिदू नेता

विश्व हिदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष जे एन शर्मा ने स्थानीय प्रशासन को चेताया की हम प्रशासन से टकराव नहीं चाहते, लेकिन प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों को किसी भी कीमत पर तोड़ने नहीं दिया जाएगा और ना ही मंदिर गिराने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास इस मंदिर के आसपास और भी कई स्थान हैं, वे वहां पर भी धर्मशाला अथवा जंज घर का निर्माण करवा सकते हैं। पंजाब सरकार का हिदू विरोधी चेहरा बेनकाब : राजेश शर्मा

ब्राह्मण सभा पंजाब शाखा बटाला के प्रधान राजेश शर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई को हम कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहते लेकिन मंदिर को तोड़कर धर्मशाला बनाना बर्दाश्त से बाहर है ।इस घिनौने कार्य से कांग्रेस का हिदू विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। मंदिर तोड़ने के नाम पर कोई समझौता नहीं : विकास शर्मा

ब्राह्मण सभा युवा विग के प्रधान विकास शर्मा ने कैंप निवासियों की सहूलियत के लिए जंज घर बनाने का स्वागत करते हुए कहां की सारा हिदू समाज समाज कल्याण के कार्यो के लिए प्रशासन अथवा कैंप निवासियों का सहयोग देने को तैयार हैं, लेकिन मंदिर किसी भी कीमत पर तोड़ने नहीं दिया जाएगा ।प्रशासन इसका कोई और हल निकाले। पेड़ काटने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी

कथित तौर पर मंदिर तोड़ कर उस स्थान पर धर्मशाला बनाने की खबर को सिरे से नकारते हुए डीएसपी ललित कुमार ने कहा की मंदिर परिसर से हिदू आस्था के प्रतीक पीपल, नीम, केले और तुलसी के पेड़ काटने वालों के विरुद्ध सोमवार तक बनती कार्रवाई की जाएगी ।

कार्रवाई न हुई तो बंद किए जाएंगे सभी मंदिरों के कपाट

इधर, हिदू संगठनों के नेताओं ने कहा की अगर प्रशासन सोमवार तक यह कार्रवाई करने में असफल रहा तो मंगलवार से शहर के सारे मंदिर बंद कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी