गन्ने के बकाया पैसे नहीं मिलने के विरोध में किसान 11 को एसडीएम कार्यालय के सामने देंगे धरना

गन्ने की बकाया अदायगी नहीं करने के विरोध में 11 मई को किसान एसडीएम मुकेरियां के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना लगाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 04:57 PM (IST)
गन्ने के बकाया पैसे नहीं मिलने के विरोध में किसान 11 को एसडीएम कार्यालय के सामने देंगे धरना
गन्ने के बकाया पैसे नहीं मिलने के विरोध में किसान 11 को एसडीएम कार्यालय के सामने देंगे धरना

संवाद सहयोगी, काहनूवान : गन्ने की बकाया अदायगी नहीं करने के विरोध में 11 मई को किसान एसडीएम मुकेरियां के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना लगाएंगे।

किसान नेता गुरप्रताप सिंह रंधावा, सतनाम सिंह, जसबीर सिंह, सोहन सिंह, दिलबाग सिंह आदि ने बताया कि किसानों की 2019 की 90 करोड़ की बकाया राशि पंजाब सरकार व गन्ना मिल की तरफ खड़ा है। इसी तरह अन्य करोड़ों रुपये 2020 का मुकेरियां मिल की तरफ से किसानों के खातों में नहीं डाले गए। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरफ ध्यान देने की बजाए इसकी अनदेखी की हुई है। सरकार से बकाया राशि लेने के लिए यह धरना लगाया जाएगा। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे मास्क पहनकर और सैनिटाइजर लेकर शारीरिक दूरी बनाते हुए धरने में शामिल हों।

chat bot
आपका साथी