रामनवमी को लेकर श्री कृष्णा मंदिर से शोभायात्रा 20 को

श्री रामनवमी महोत्सव कमेटी की बैठक श्री कृष्णा मंदिर मंडी में भारती लाल शर्मा के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:30 PM (IST)
रामनवमी को लेकर श्री कृष्णा मंदिर से
शोभायात्रा 20 को
रामनवमी को लेकर श्री कृष्णा मंदिर से शोभायात्रा 20 को

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : श्री रामनवमी महोत्सव कमेटी की बैठक श्री कृष्णा मंदिर मंडी में भारती लाल शर्मा के नेतृत्व में हुई। इसमें सेवा भारती, विश्व हिदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारत विकास परिषद, ब्राह्मण सभा मंडी, ब्राह्मण सभा शहरी, बालक सेवा मंडली, समता योग आश्रम, वाल्मीकि सभा, पतंजलि योग समिति, एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन सोसायटी, पंजाब महावीर दल, शिवसेना बाल ठाकरे, धर्म जागरण मंच, एमआईडब्लयू सोसायटी आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान सभी धार्मिक/सामाजिक संस्थाओं ने 20 अप्रैल को रामनवमी को समर्पित निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर विचार चर्चा की और पूर्ण सहयोग देने आश्वासन दिया।

संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि शोभायात्रा दोपहर तीन बजे श्री कृष्णा मंदिर मंडी से आरंभ होगी, जो मंडी चौक, जहाज चौक, डाकखाना चौक, बाटा चौक, बीज बाजार से गीता भवन रोड, हनुमान चौक, संगलपुरा चौक से होती हुई आरंभिक मंदिर में विश्राम करेगी। शोभायात्रा की वापसी पर मंदिर परिसर में लंगर व्यवस्था होगी।

शोभायात्रा के लिए पूरे गुरदासपुर शहर को सजाया जाएगा और विभिन्न संस्थाएं बधाई संदेश के बैनर लगाएगी। उधर, कई स्थानों पर शोभायात्रा के स्वागत में जल सेवा और लंगरों की व्यवस्था होगी। बैठक में डा. वीके शौरी, देस राज, यशपाल कौशल, धर्मेश नाथ, बद्रीनाथ, रमेश शर्मा, अरुण शर्मा, अशोक शास्त्री, अश्वनी महाजन, प्रेम खोसला, राजेश महाजन, बृज भूषण गुप्ता, सुभाष साहनी, दिनेश शास्त्री, शिवम महाजन, सतीश कालिया, अनुप दुग्गल, बालक नाथ, अश्वनी शर्मा, वरिद्र महाजन, नवजोत, रजनीश, शिव प्रसाद, रामनाथ शास्त्री आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी