कृषि कानूनों व एनपीएस की कापियां जलाई

पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब की इकाई गुरदासपुर के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:17 PM (IST)
कृषि कानूनों व एनपीएस की कापियां जलाई
कृषि कानूनों व एनपीएस की कापियां जलाई

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब की इकाई गुरदासपुर के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जिला कन्वीनर लवप्रीत सिंह रोड़ांवाली, को-कन्वीनर गुरप्रीत सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष जुगल किशोर, गणेश भक्त, बलजीत सिंह, चेतन महाजन व अमनदीप की अगुवाई में गुरु नानक पार्क में कृषि कानूनों व एनपीएस की कापियां जलाकर रोष व्यक्त किया गया।

नेताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना का संताप झेल रहे मुलाजिम सात फरवरी 2021 को पटियाला में राज्य स्तरीय रैली करेंगे। पंजाब सरकार ने विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान नई पेंशन स्कीम रद करके पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का वादा किया था, पर चार साल बीत जाने के बाद भी कैप्टन सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास ही नहीं, बल्कि संविधान की समवर्ती सूची में दर्ज होने के कारण राज्य सरकारों के भी अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून लागू किया गया है। इस मौके पर हरप्रीत सिंह, नेक राज, बिक्रमजीत सिंह, सौरभ खैर, राजेश कुमार, सुशील कुमार, सुखविदर सिंह, रवि कुमार, संजीव कुमार, अमितेश्वर चौधरी, सुरेश कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी