भगवान परशुराम की जयंती पर करें दीपमाला, भोग लगाएं : शेखर शुक्ला

त्रेता युग में जन्म लेने वाले भगवान परशुराम जी की जयंती मनाने की तैयारियां शुरू की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:07 PM (IST)
भगवान परशुराम की जयंती पर करें दीपमाला, भोग लगाएं : शेखर शुक्ला
भगवान परशुराम की जयंती पर करें दीपमाला, भोग लगाएं : शेखर शुक्ला

संवाद सहयोगी, दीनानगर : त्रेता युग में जन्म लेने वाले भगवान परशुराम जी की जयंती मनाने की तैयारियां शुरू की गई हैं। ब्राह्मण सभा पंजाब की तरफ से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन के प्रधान एडवोकेट शेखर शुक्ला ने कहा कि 14 मई को भव्य आयोजन किया जाए व कोरोना को देखते हुए इस त्योहार को लोग घरों पर ही मनाएं।

कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले वर्ष की तरह इस साल भी ब्राह्मण सभा पंजाब ने निर्णय लिया है कि भगवान श्री परशुराम जी की जयंती इस बार भी दीप महोत्सव के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश भर में कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन लागू है। इसको देखते हुए 14 मई को भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के दिन सभी लोग सुबह हवन पूजन कर भगवान को भोग लगाएं। प्रसाद ग्रहण करें और रात आठ बजे अपने घर पर ही दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम जी की चालीसा व आरती करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए ब्राह्मण सभा के सभी जिला प्रधानों व सभी सदस्यों को निवेदन किया गया है कि फ्रंटलाइन वर्कर, डाक्टर्स, सफाई कर्मी, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, वालंटियर और सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ताओं व महामारी से जूझने वालों की हौसला अफजाई करें। जरूरत के अनुसार डिप्टी कमिश्नर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिल कर सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी