स्वीप जागरूकता अभियान में वॉलटियरों ने लिया भाग

एनएसएस विभाग ने प्रिसिपल डॉ. नीरु शर्मा के नेतृत्व व इंचार्ज डॉ. सुखविदर कौर व पुनीता सहगल की अध्यक्षता में स्वीप जागरूकता अभियान। इसमें 50 वॉलंटियरों ने भाग लिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
स्वीप जागरूकता अभियान में वॉलटियरों ने लिया भाग
स्वीप जागरूकता अभियान में वॉलटियरों ने लिया भाग

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज फॉर वूमेन गुरदासपुर के एनएसएस विभाग ने प्रिसिपल डॉ. नीरु शर्मा के नेतृत्व व इंचार्ज डॉ. सुखविदर कौर व पुनीता सहगल की अध्यक्षता में स्वीप जागरूकता अभियान। इसमें 50 वॉलंटियरों ने भाग लिया। इसमें ज्योति बाला, नवजोत कौर, तरनजीत कौर, साक्षी शर्मा, आमीषा, नेहा, चाहल, किरनदीप कौर, कोमल, शुभकर्ण, आरती, प्रीति, रुबी, नवनीत कौर, कविता, अमनप्रीत, गुरलीन, सुनैना, रमनदीप कौ, जश्रप्रीत, कमलदीप, मानिया व शिखा ने हिस्सा लिया। प्रिसिपल डा. नीरु शर्मा ने नौजवान वलंटियरों के इस कार्य की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी