नौशहरा की टीम ने भटोआ की टीम को पराजित कर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

बीबी सुरिदर कौर यूथ क्लब द्वारा जिदी फिटनेस क्लब के सहयोग से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शहीद लेफ्टिनेंट इंद्र सिंह खेल स्टेडियम नौशहरा में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:21 PM (IST)
नौशहरा की टीम ने भटोआ की टीम को पराजित कर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
नौशहरा की टीम ने भटोआ की टीम को पराजित कर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, दीनागनर : बीबी सुरिदर कौर यूथ क्लब द्वारा जिदी फिटनेस क्लब के सहयोग से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शहीद लेफ्टिनेंट इंद्र सिंह खेल स्टेडियम नौशहरा में करवाया गया। इसमें मुख्य मेहमान के रूप में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी शामिल हुई। उन्होंने अंतिम दिन की खेल शुरू करवाते हुए इस प्रयास के लिए प्रबंधकों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों के लिए चितत है। इसके चलते गांवों में विशेष तौर पर खेल स्टेडियम व ओपन जिम बनाए गए हैं, ताकि नौजवान अपना अधिक समय वहां गुजार कर शरीर की कसरत कर खेलों के लिए खुद को तैयार कर सकें। प्रबंधकों ने मंत्री अरुणा चौधरी का ग्रांट देने के लिए आभार व्यक्त किया। फाइनल मैच में नौशहरा व भटोआ गांव की टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें नौशहरा की टीम विजेता रही। प्रबंधकों ने विजेता टीम को 15 हजार व उप विजेता को 7100 रुपये नकद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मजीदा मसीह, अमनदीप कौर, रम्मी ठाकुर, मंगा, बलजीत, प्रिस, गोपी, अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी