अवैध शराब पीने से हुई मृत्यु तो मिलेगी कड़ी सजा

जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों के बाद शराब का कारोबार करने वाले तस्कर हमेशा ढीले कानून की वजह से बच निकलते थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:53 PM (IST)
अवैध शराब पीने से हुई मृत्यु तो मिलेगी कड़ी सजा
अवैध शराब पीने से हुई मृत्यु तो मिलेगी कड़ी सजा

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों के बाद शराब का कारोबार करने वाले तस्कर हमेशा ढीले कानून की वजह से बच निकलते थे। अब पंजाब सरकार ने ऐसे तस्करों पर शिकंजा कस लिया है। सरकार ने 1 अप्रैल 2021 को कानून पास करके जहरीली शराब से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों की शिकायत पर इस कारोबार को करने वाले के खिलाफ उम्र कैद की सजा व बीस लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान रखा है। इसके चलते अब अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों की खैर नहीं है।

बता दे कि गत वर्ष 2020 में बटाला, तरनतारन में अवैध शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पंजाब सरकार हरकत में आई। सरकार ने एक्साइज विभाग के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों को भी सस्पेंड किया था। लापरवाही दोबारा ना हो इसके लिए सरकार ने एक अप्रैल 2021 को कड़ा कानून पास कर दिया। जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान भी रखा है। किस जुर्म में क्या सजा

अगर जहरीली शराब पीने से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपित को उम्र कैद की सजा और बीस लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान है । वहीं इसी तरह घायल होने पर 6 साल की सजा और दस लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। इसी मामले में मामूली घायल होने पर एक साल की सजा का पांच लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान रखा गया है। राज्य सरकार की ओर से इस मामले संबंधी सरकार के सचिव एसके अग्रवाल यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुछ इलाकों पर एक्साइज विभाग की खास नजर

गुरदासपुर जिले की सहायक कमिश्नर राजविदर कौर बाजवा के कड़े दिशा निर्देशों के बाद ईटीओ राजेंद्र तंवर के नेतृत्व में पांच इंस्पेक्टर पर आधारित टीम लगातार ऐसे इलाकों में छापेमारी कर रही है। जहां पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्कर जहरीली शराब निकालने का धंधा करते हैं। विभाग के इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, इंस्पेक्टर हरविदर सिह, इंस्पेक्टर अजय शर्मा आदि के साथ भारी पुलिस बल ने शनिवार की सुबह ब्यास दरिया के आसपास इलाकों में चेकिग की, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई इस मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अवैध शराब का धंधा बर्दाश्त नहीं : ईटीओ राजिदर

राज्य सरकार से मिले कड़े दिशा निर्देशों के चलते लगातार विभाग के साथ मिलकर प्लानिग करके ऐसी जगह पर छापेमारी की जा रही है। अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी