ट्रैफिक चालान का भुगतान नहीं किया तो घर में आएगी काल

बाल कृष्ण कालिया गुरदासपुर बटाला में ट्रैफिक चालान कटने के बाद लोग इसका भुगतान करने के लिए कार्यालय नहीं आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:23 PM (IST)
ट्रैफिक चालान का भुगतान नहीं किया तो घर में आएगी काल
ट्रैफिक चालान का भुगतान नहीं किया तो घर में आएगी काल

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

बटाला में ट्रैफिक चालान कटने के बाद लोग इसका भुगतान करने के लिए कार्यालय नहीं आ रहे हैं। अब ऐसे लोगों के घरों में फोन के माध्यम से रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस के कर्मचारी सूचित करेंगे। फोन उठाते ही बोला जाएगा कि रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस से बोल रहा हूं। आपका चालान कटा है भुगतान का समय निकल चुका है। अगर सही समय पर भुगतान नहीं करते तो आपके गाड़ी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।

उधर गुरदासपुर की ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर कचहरी रोड पर नाका लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे मारने वाले वाहनों के चालान काटे। सहायक सब इंस्पेक्टर अश्विनी कालिया का कहना है कि एसएसपी डा. नानक सिंह के दिशा निर्देशों पर पुलिस की ओर से लगातार बिना दस्तावेज के गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्पेशल तौर पर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे मारते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक चालान कटने पर आरोपित व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी चालान स्लिप भरा जाता है, ताकि रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस के कर्मचारियों को व्यक्ति तक पहुंच करने में आसानी हो। रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस कार्यालय की महिला कर्मचारी कमलजीत कौर का कहना है कि ट्रैफिक चालान का भुगतान समय से ना करने वाले लोगों के घर में अब फोन किया जाएगा ताकि ऐसे लोगों को उनके वाहन ब्लैक लिस्टेड होने से पहले इस बात की जानकारी दी जा सके। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकतर लोगों को ट्रैफिक चालान कटने संबंधी सूचना नहीं होती है। सालों से बोरी में बंद हैं चालान

रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस में कई सालों से बोरियों में बंद ट्रैफिक चालान पड़े हुए हैं। विभाग की ओर से तैयार की गई लिस्ट के मुताबिक अधिकतर लोग बाहरी जिलों व राज्यों से संबंधित हैं, जो लोग अपने ट्रैफिक चालान का भुगतान करने नहीं आए हैं। इन वाहनों को ब्लैक लिस्ट करने की कवायद शुरू हो चुकी है। विभागीय जानकारी के मुताबिक 2016 से लेकर 2021 तक हजारों की तादाद में ट्रैफिक चालान अलमारियों की शोभा बढ़ा रहे हैं। बिना जुर्माना दिया छुटकारा नहीं : आरटीए

रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस के अधिकारी बलदेव रंधावा के मुताबिक ट्रैफिक चालान कटने के बाद जुर्माना देकर ही छुटकारा मिल सकता है। लोग सही समय पर अपने तक चालान का भुगतान करें। ट्रैफिक चालान कटने से बचने के लिए उन्हें अपने दस्तावेज पूरे रखने होंगे।

chat bot
आपका साथी