सेवा केंद्रों में पीने का पानी की कोई व्यवस्था नहीं

अकाली-भाजपा सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए खोले गए ज्यादातर सेवा केंद्र मौजूदा पंजाब सरकार द्वारा बंद कर दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:57 PM (IST)
सेवा केंद्रों में पीने का पानी की कोई व्यवस्था नहीं
सेवा केंद्रों में पीने का पानी की कोई व्यवस्था नहीं

शंकर श्रेष्ठ, दीनानगर

अकाली-भाजपा सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए खोले गए ज्यादातर सेवा केंद्र मौजूदा पंजाब सरकार द्वारा बंद कर दिए गए हैं। जो एक-दो सेवा केंद चल रहे हैं वे खुद सुविधा को तरह रहे हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओं व लोगों द्वारा विभिन्न जगहों पर पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई जा रही है। वहीं लोगों की सुविधा के लिए खोले गए सेवा केद्र में पीने के लिए ठंडा पानी तो दूर साफ पानी तक की सुविधा नहीं है।

दैनिक जागरण ने दीनानगर में एकमात्र चल रहे सेवा केंद्र में जाकर देखा तो वहां ना तो पानी पीने के लिए कोई वाटर कूलर मिला और ना ही साफ पानी पीने के लिए कोई नल। ऐसे में अपने काम को करवाने के लिए आने वाले लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। या फिर साफ पानी की बोतल खरीद कर पीना पड़ता है या फिर मजबूरी में बाथरूम में लगे नल का सहारा लेकर गंदा पानी ही पीना पड़ता है। कंपनी का काम है सिर्फ सर्विस देना : अनिल शर्मा

इस संबंध में बीएलएस कंपनी के जोन-1 के आपरेशनल अनिल शर्मा ने बताया कि कंपनी का काम सेवा केंद्रों में मैन पावर को पूरा करना व आइटी सर्विस को देना है। पानी की व्यवस्था को पूर्ण करना सरकार का काम है हमारी कंपनी का नहीं। साफ पानी मुहैया करवाना सरकार की जिम्मेदारी : अमरजीत सिंह

ह्यूमन राइट्स सरक्षण संस्थान के पंजाब प्रधान अमरजीत सिंह ने कहा कि सुविधा केंद्र में लोग अपना काम करवाने के लिए आते हैं। लोगों के पीने के लिए साफ पानी मुहैया करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर किसी सेवा केंद्र में जिला प्रशासन व सरकार द्वारा साफ पानी की व्यवस्था नहीं की गई है तो वो मानवीय अधिकार का हनन कर रहे हैं। इस सबंध में जल्द ही डीसी से मिलकर सेवा केंद्र में साफ पानी मुहैया करवाने के लिए कहा जाएगा। कांग्रेस सरकार सेवा केंद्रों में पानी मुहैया करवाने में फेल : शमशेर सिंह

आम आदमी पार्टी के ट्रेड व व्यापार मंडल के जिला प्रधान शमशेर सिंह ने कहा कि सेवा केंद्रों को खोले गए करीब पांच साल हो चुके हैं। पंजाब में कांग्रेस की सरकार बने करीब साढ़े चार साल हो चुके हैं। पंजाब की कांग्रेस सरकार सेवा केंद्रों में इन साढ़े चार सालों में लोगों के लिए पानी तक मुहैया नहीं करवा सकी। इससे साफ जाहिर होता है कि पंजाब सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए कुछ नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनते ही पहल के आधार में सेवा केंद्रों में साफ पानी मुहैया करवाई जाएगी।

--कोट्स

सेवा केंद्रों में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी व्यवस्था होनी चाहिए। सबंधित विभाग को निर्देश देंगे की जल्द से जल्द सेवा केंद्रों में साफ पानी मुहैया करवाया जाए।

--मोहम्मद इशफाक, डीसी।

chat bot
आपका साथी