'किस्मे कितना है दम' में औरल राणा फाइनलिस्ट बनीं

डीडी पंजाबी द्वारा प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम किस्मे कितना है दम में डांस संगीत एक्टिंग व अन्य कई तरह के कौशल रखने वाले बचों को प्रोत्साहित किया जाता है। इसमें दीनानगर की रहने वाली नौ वर्षीय बची औरल राणा ने आनलाइन डांस में अछा प्रदर्शन करते हुए फाइनलिस्ट बन गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:58 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:58 AM (IST)
'किस्मे कितना है दम' में औरल राणा फाइनलिस्ट बनीं
'किस्मे कितना है दम' में औरल राणा फाइनलिस्ट बनीं

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : डीडी पंजाबी द्वारा प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम 'किस्मे कितना है दम' में डांस, संगीत, एक्टिंग व अन्य कई तरह के कौशल रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है। इसमें दीनानगर की रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची औरल राणा ने आनलाइन डांस में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनलिस्ट बन गई है।

औरल राणा की मां डा. संगीता राणा ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ साल से किसी भी तरह की कोई भी एक्टिविटी कोविड-19 लाकडाउन के कारण नहीं हो रही थी। स्कूल भी बंद थे। इसी कारण बच्चों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा, लेकिन जब डीडी पंजाबी के इस कार्यक्रम को इंटरनेट मीडिया पर देखा तो मन फिर से तरोताजा हो गया। उनकी बेटी ने आनलाइन एडीशन में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करते फाइनल में प्रवेश किया।

वीडियो कालिग से हुआ चयन

चैनल द्वारा इस कार्यक्रम के लिए आनलाइन आडिशन हुआ। इसको पार करते हुए औरल अगले राउंड में पहुंची। उसके बाद मेगा आडिशन टीवी राउंड के लिए हुआ। इसमें वीडिया कालिग से डांस की पेशकश करके औरल टीवी राउंड में पहुंच गई। इस तरह किस्म कितना है, दम टीम के निर्देशों अनुसार प्रोफैशनल वीडियो बनाकर भेजा गया। इसको भी पार करके अब औरल फाइनल राउंड में पहुंच गई है। इसकी शुटिग बहुत जल्द ही लाइव स्टेज पर होगी। इसके अलावा भी औरल ने पंजाब के अलग अलग जिलों में हुई डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें पठानकोट में आयोजित कार्यक्रम सुपर माम एंड स्मार्ट किड्स में उसने तीसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी