कोरोना से नौ और की मौत, 193 संक्रमित

जिले में पूरी तरह से कोरोना महामारी ने अपना तांडव मचाया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:13 PM (IST)
कोरोना से नौ और की मौत, 193 संक्रमित
कोरोना से नौ और की मौत, 193 संक्रमित

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले में पूरी तरह से कोरोना महामारी ने अपना तांडव मचाया हुआ है। आए दिन लोग कोरोना की चपेट में आकर मौत के मुंह में जा रहे हैं। रविवार को जिले में नौ लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई जबकि 193 कोरोना संक्रमित हो गए।

सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि जिले में अब तक 577797 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है। इनमें से 555231 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 16 हजार 437 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। हालांकि अब तक 622 लोग कोरोना की जंग हार चुके है। उन्होंने बताया कि आज आरटीपीसीआर टेस्ट में 9929, गुरदासपुर जिले से संबंधित अन्य जिलों में लिए टेस्ट में 2758, ट्रूनेट टेस्ट में 120 व एंटीजन टेस्ट में 5820 लोग कोरोना पाजिटिव आए हैं। उन्होने बताया कि अभी 3939 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

उन्होंने बताया कि कोरोना ने पूरी तरह से अपने पैर पसारे हुए है। हालांकि सेहत विभाग की ओर से इस महामारी के खात्मे के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, मगर लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हराने का बस एक ही उपाय है कि लोग गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें।

यहां पर रखे गए मरीज

गुरदासपुर-37

अरोड़ा अस्पताल-8

बटाला-18

अबरोल अस्पताल-23

धारीवाल-8

फतेहगढ़ चूड़ियां-1

केंद्रीय जेल-25

मिलिट्री अस्पताल-12

अन्य जिलों में-128

--नोट--अन्य मरीज होम क्वारंटाइन हैं।

chat bot
आपका साथी