कोरोना से नौ की मौत, 222 नए पाजिटिव

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण नहीं रुक रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:44 PM (IST)
कोरोना से नौ की मौत, 222 नए पाजिटिव
कोरोना से नौ की मौत, 222 नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण नहीं रुक रहा। वीरवार को एक वेटनरी अधिकारी सहित कोरोना से नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 222 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि 112 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिले में कोरोना के 1433 केस एक्टिव हो गए हैं। उधर स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, अभी नहीं सुधरेंगे तो फिर सुधरने का मौका नहीं मिला। नियमों का पालन करें, इसी में ही सभा का फायदा है।

सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि जिले में अब तक 510747 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 493862 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 13939 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई जा चुकी है। वहीं 443 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 12063 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। मगर कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2946 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी पेंडिग हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर से 7444,ट्रूनेंट से 111,एंटिजन से 4002 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जबकि जिले से संबंधित 2382 लोग बाहरी जिलों में पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में 29,अरोड़ा अस्पताल में 10,बटाला में 11,अबरोल अस्पताल में 12,सेंट्रल जेल में 53,मिलिट्रि अस्पताल में 17 मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है। जबकि 96 मरीज बाहरी जिलों में भर्ती हैं। आक्सीजन की कमी नहीं

जिला गुरदासपुर में आक्सीजन सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है। जागरण टीम द्वारा रियालटी चेक किया गया तो आक्सीजन सिलेंडरों की कोई कमी देखने को नहीं मिली और न ही कोई मरीज आक्सीजन के बिना तड़पता देखा गया। हालांकि जिला गुरदासपुर में आठ आइसोलेशन वार्ड चल रहे हैं। इनमें से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में 119, सेंट्रल जेल में 100, बटाला सिविल अस्पताल में 100 के अलावा अन्य सभी आइसोलेशन वार्डों में भी आक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त है। एडवांस में भी स्टोरेज किए गए हैं। हालांकि गुरदासपुर में आक्सीजन सपोर्ट पर अधिक मरीज नहीं है। जिस कारण आक्सीजन सिलेंडर काफी स्टोर हैं। सिविल सर्जन डा.हरभजन ने बताया कि जिला गुरदासपुर में आक्सीजन सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है। जरुरत पड़ी तो वह सरकार से डिमांड करेंगे। फिलहाल आक्सीजन सिलेंडर पूरे हैं। कोरोना से वेटनरी अधिकारी की मौत

संवाद सहयोगी, दीनानगर : जिले में लगातार कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है। जिसकी चपेट में आकर लोग मौत के मूंह में जा रहे है। इसकी चलते वीरवार को वेटनरी अधिकारी दीनानगर डा. जेपी सिंह की कोरोना के चलते मौत हो गई। गौरतलब है कि डा. जेपी सिंह (40) पशु अस्पताल दीनानगर में बतौर वेनटनरी अधिकारी तैनात थे। जिन्होंने आज दोपहर तीन बजे एएमसी अमृतसर अस्पताल में अंतिम सांस ली।वह कलानौर के पास गांव मियां कोट के रहने वाले थे। जबकि इस समय वह गुरदासपुर के शुभम इंकलेव में रह रहे थे। बतां दें कि नौ अप्रैल को उन्हें बुखार होने की शिकायत आई थी। कोविड टेस्ट के दौरान उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए 20 अप्रैल को एएमसी अमृतसर में रैफर कर दिया गया। लेकिन आज उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी