मुख्यमंत्री की आमद का एनएचएम कर्मचारियों ने किया विरोध

सेहत विभाग में एनएचएम अधीन कार्यरत समूह मुलाजिमों ने पंजाब सरकार द्वारा स्थायी न किए जाने के रोष स्वरूप मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जिला पठानकोट में विधानसभा हलका भोआ में पहुंचने पर विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:12 PM (IST)
मुख्यमंत्री की आमद का एनएचएम कर्मचारियों ने किया विरोध
मुख्यमंत्री की आमद का एनएचएम कर्मचारियों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : सेहत विभाग में एनएचएम अधीन कार्यरत समूह मुलाजिमों ने पंजाब सरकार द्वारा स्थायी न किए जाने के रोष स्वरूप मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जिला पठानकोट में विधानसभा हलका भोआ में पहुंचने पर विरोध किया। मुख्यमंत्री की आमद का पता चलने पर जिला गुरदासपुर, पठानकोट व होशियारपुर से कर्मचारी एकत्र होने शुरू हो गए थे।

कर्मचारियों के विरोध करने का जैसे ही प्रशासन को पता चला तो उन्होंने सीएम के आने से पहले ही कर्मचारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रदेश उप प्रधान जसविदर कौर, हरविंदर कौर, डा. विमुकत, पंकज आदि को हिरासत में लेकर कानवां थाने में रखा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने का समय दिया। मगर जब यूनियन के प्रतिनिधि उन्हें भोआ में मिलने गए तो मुख्यमंत्री बिना मिले ही वहां से चले गए। यह पहली बार नहीं हुआ, पहले भी कई बार मुख्यमंत्री मिलने का समय देते थे, मगर मिलते नहीं थे। प्रधान डा. सुनील ने बताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान न दिया तो सरकार को इसका खमियाजा आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर डा. संगीता रानी, युद्धवीर सिंह, जगविदर सिंह, हरजिदर सिंह, संदीप कुमार, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी