मेटरनिटी अस्पताल शहरवासियों को समर्पित

महाशय गोकुल चंद के आशीर्वाद से दैनिक प्रार्थना सभा द्वारा संचालित मोहरी लाल चन्नदेई मेटरनिटी अस्पताल शहरवासियों को समर्पित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:07 PM (IST)
मेटरनिटी अस्पताल शहरवासियों को समर्पित
मेटरनिटी अस्पताल शहरवासियों को समर्पित

संवाद सूत्र, बटाला : महाशय गोकुल चंद के आशीर्वाद से दैनिक प्रार्थना सभा द्वारा संचालित मोहरी लाल चन्नदेई मेटरनिटी अस्पताल शहरवासियों को समर्पित कर दिया गया। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार की गई तथा नए मेडिकल उपकरण स लैस इस बिल्डिग को बनाने में लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल प्रधान डा. नरेश अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।

उद्घाटन से पूर्व सभा के वयोवृद्ध एवं सीनियर सदस्य शक्ति खुल्लर के नेतृत्व में हवन आयोजित किया गया। इसमें पंडित सोनू शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच उपस्थित सभी महानुभावों से पूर्णाहुति डलवाई गई। मेटरनिटी अस्पताल का उद्घाटन कर इसे शहरवासियों को अर्पित करते हुए डा. नरेश अग्रवाल ने शहर वासियों को अधिक से अधिक संख्या में दैनिक प्रार्थना सभा का सहयोग करने की अपील की। अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि महाशय गोकुल चंद जी की तरफ से दी गई धरोहर की हर कीमत पर संभाल की जाएगी। इस अवसर पर शक्ति खुल्लर, जेएन शर्मा, केएल गुप्ता, पद्म कोहली ब्राह्मण सभा के प्रधान राजेश शर्मा, महेश अग्रवाल, भारत भूषण अग्रवाल, डा. रविदर महाजन, डाक्टर पारुल, डा. अश्विनी महाजन, सोहन लाल प्रभाकर, रविदर कुमार, हरवंत महाजन, विजय सहगल, मास्टर कुलदीप शर्मा, हैप्पी महाजन, रमेश त्रेहन, उद्योगपति वीएम गोयल उपस्थित थे। मोहरी लाल चन्नदेई चेरिटेबल अस्पताल के संचालक अशोक अग्रवाल ने बताया कि मेटरनिटी अस्पताल को अपग्रेड करने में लायंस क्लब के पूर्व अंतरराष्ट्रीय प्रमुख डा. नरेश अग्रवाल और लायंस क्लब बटाला ने प्रमुख भूमिका निभाई। दैनिक प्रार्थना सभा इस कार्य के लिए लायंस क्लब तथा डा. नरेश अग्रवाल कि हमेशा आभारी रहेगी। मेटरनिटी अस्पताल के अलावा कौशल्या देवी आंखों का अस्पताल भी इसी परिसर में दैनिक प्रार्थना सभा की ओर से पिछले कई वर्षो से चलाया जा रहा है। यहां रोजाना आइ स्पेशलिस्ट डाक्टर रविद्र महाजन द्वारा सैकड़ों मरीजों का चेकअप कर जरूरत अनुसार इलाज किया जाता है। अस्पताल परिसर में होम्योपैथिक इलाज की भी पूरी व्यवस्था है। महिलाओं के लिए डाक्टर पारुल महाजन तथा एक दर्जन के करीब सहयोगी स्टाफ कार्य करता है। परिसर में स्थित केमिस्ट शाप पर प्रत्येक मरीज को 15 फीसद कम रेट पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं।

chat bot
आपका साथी