नवनियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज बोले-दस्तावेज अधूरे मिलने पर होगा चालान

शहर के नवनियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरबिदरपाल सिंह ने हाल ही में ट्रैफिक का कार्यभार संभाला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:05 PM (IST)
नवनियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज बोले-दस्तावेज अधूरे मिलने पर होगा चालान
नवनियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज बोले-दस्तावेज अधूरे मिलने पर होगा चालान

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : शहर के नवनियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरबिदरपाल सिंह ने हाल ही में ट्रैफिक का कार्यभार संभाला है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन सड़क पर चलाते समय अपने दस्तावेज भी पूरे रखें, पुलिस नाके दौरान अगर अधूरे दस्तावेज के वाहन मिला तो उसका चालान काटा जाएगा।

इंचार्ज के मुताबिक शहर में ट्रैफिक सुधार को लेकर एसएसपी डा. नानक सिंह के कड़े निर्देश मिल चुके हैं। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सही ढंग से चलाने के लिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग दें। ट्रैफिक पुलिस दस्तावेज पूरे होने पर व्यक्ति का चालान नहीं कटेगा, लेकिन अगर दस्तावेज अधूरे हैं तो लोग नाके दौरान सिफारिश के बजाय अपना चालान ही कटवाएं। पार्किग में खड़ी करें गाड़ी

ट्रैफिक इंचार्ज ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो रही है। ऐसे में लोग अपने घरों से खरीदारी करने के लिए बाहर आएंगे। बाजारों में गाड़ी लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी। कोशिश करें कि गाड़ी को पार्किग स्थल पर पार्क करके अंदरूनी बाजार में खरीदारी करने जाएं। गलत तरीके से की गई पार्किग का ट्रैफिक पुलिस उसी समय चालान काटेगी। इन तीन चौक में रहेगी खास नजर

आने वाले दिनों में करवाचौथ, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज आदि त्यौहार आने वाले हैं। शहर के सबसे व्यस्त हनुमान चौक, बाटा चौक व नगर कौंसिल चौक में ट्रैफिक सिस्टम को सही चलाने के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। लोग भी पुलिस का सहयोग करें और कोशिश करें कि दो किलोमीटर के दायरे में दो पहिया वाहन ही लेकर जाएं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में गाड़ी लेकर जाने से ट्रैफिक बाधित होती है। गांव से शहर में खरीदारी के लिए आने वाले लोग नेहरू पार्क में ही अपनी गाड़ी को पार करें। ट्रैफिक इंचार्ज के मुताबिक इन तीन चौक में पुलिस कर्मचारी ट्रैफिक से आम जनता को निजात दिलाएंगे।

chat bot
आपका साथी