बाजारों में लौटी रौनक, रोटेशन के अनुसार ही खुलेंगी दुकानें

केंद्र सरकार ने सोमवार से अनलॉक-1 की शुरुआत की है लेकिन जिले में अभी भी रोटेशनवाइज ही दुकानें खोली जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:09 PM (IST)
बाजारों में लौटी रौनक, रोटेशन के अनुसार ही खुलेंगी दुकानें
बाजारों में लौटी रौनक, रोटेशन के अनुसार ही खुलेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : केंद्र सरकार ने सोमवार से अनलॉक-1 की शुरुआत की है, लेकिन जिले में अभी भी रोटेशनवाइज ही दुकानें खोली जाएंगी। इस संबंधी डीसी विपुल उज्जवल ने नई गाइडलाइन जारी की है। फिलहाल यहां रेल सेवा अभी बंद रहेगी। बसें भी केवल अमृतसर से पठानकोट तक ही चली। उधर, सोमवार को बाजारों व बैंकों में लोग शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

उधर, जिले में रोडवेज की आठ बसों की सेवा जारी है। पठानकोट से अमृतसर तक बसें चल रही हैं। रोज 40 से 50 लोग ही सफर कर रहे हैं। कम सवारियां बैठने के कारण रोडवेज घाटे में चल रहा है। जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद इशफाक ने बताया कि रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक रहेगी। इंस्डट्रीज व इंडस्ट्रीयल को काम काज के लिए अलग तौर पर कोई परमिशन की जरुरत नहीं होगी। सभी कर्मचारी, सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय व काम करने वाले स्थानों पर सुबह पांच से शाम नौ बजे तक यातायात के लिए किसी पास की जरुरत नहीं होगी। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें

टेक्सी, टेंपो, ट्रेवल व कारें चलेंगी। साइकिल, रिक्शा व ऑटो रिक्शा, स्टेट ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत चलेंगी। बाजार जाने, कार्यालय या काम वाले स्थान पर जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मेन बाजार में दुकानें सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी। शराब के ठेके सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक खुले रहेंगे। 17,18,19

व्यापारी बोले-बिजनेस में आया उछाल

व्यापारी अशोक महाजन का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाजार में ग्राहक आने शुरू हो गए हैं। इस कारण व्यापार में थोड़ा उछाल आया है। पहले दो महीने काम बिल्कुल ही बंद ही पड़े थे। व्यापारी विनोद कुमार का कहना है कि वे कपड़े की दुकान चलाते हैं। काफी लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में आ रहे हैं। इस कारण व्यापार ठीक हुआ है। पहले काम पूरी तरह से ठप थे। व्यापारी रिकू ग्रोवर का कहना है कि भले ही सरकार ने छूट दे दी है, लेकिन वे फिर भी नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं। वे प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से ही पूरा दिन चल रहे हैं। पांच कैटेगरी में बांटी दुकानें

कैटेगिरी-ए-मेडिकल सेवाएं

सप्ताह के सभी दिन चौबीस घंटे सरकारी व प्राइवेट अस्पताल उनके साथ संबंधित मेडिकल संस्थाएं, कर्मचारी पहले की तरह लगातार काम करती रहेंगे। कैटेगरी-1 बी

सोमवार से रविवार तक सुबह सात से शाम सात बजे तक करियाना, डेयरी प्रोडेक्टस, मिठाइयों वाली दुकानों, टेंट स्टोरज, कोरियर व पोस्टल सर्विसेज, बेकरी वाली दुकानों, मीट व पोल्ट्री वाली दुकानों, फल व सब्जियों वाली दुकानें। हेयर कटिग की दुकानें भी हिदायतों के साथ खोल सकते हैं। केटेगरी-1 सी

सोमवार से शनिवार तक सुबह सात से शाम सात बजे तक जनरल प्रोवीजन, खादों व कीटनाशक वाली दुकानें, स्टेशनरी वाली दुकानें, मैकेनिक व रिपेयर की दुकानें एनक, प्रिटिग प्रेस आदि खोल सकते हैं। कैटेगरी-2

सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार सुबह सात से शाम सात बजे तक स्पो‌र्ट्स दुकानें, शू वाली व मोची की दुकानें, जनरल स्टोर, मनियारी, प्लास्टिक गुडज दुकानें, सुनियारे की दुकानें खुलेंगी। कैटेगरी-3

सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार व शनिवार सुबह सात से शाम सात बजे तक कपड़ा मर्चेट, टेलर, हेंडलूप व खादी वस्तु वाली दुकानों पर स्टोर, रेडीमेड गारमेंट्स, ड्राई क्लीनर व डाइंग शाप शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी