लोगों से किए वादे पूरे करें नवजोत सिंह सिद्धू : भाजपा

सीनियर भाजपा नेता एवं नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सुरेश भाटिया ने कहा की कांग्रेस हाईकमान द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधान बनाने के बाद कुछ अलग तरह से ही पेश किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:11 PM (IST)
लोगों से किए वादे पूरे करें नवजोत सिंह सिद्धू : भाजपा
लोगों से किए वादे पूरे करें नवजोत सिंह सिद्धू : भाजपा

संवाद सूत्र, बटाला : सीनियर भाजपा नेता एवं नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सुरेश भाटिया ने कहा की कांग्रेस हाईकमान द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधान बनाने के बाद कुछ अलग तरह से ही पेश किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सिद्धू द्वारा पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी वादे पूर्ण कर दिए गए हों। प्रेस कांफ्रेंस में सुरेश भाटियां ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही इसी नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह के विरुद्ध बोलते हुए उनके मंत्रियों तथा विधायकों की रेत माफिया, भू माफिया , ट्रांसपोर्ट माफिया तथा बिजली माफिया में हिस्सेदारी की बातें की जा रही थी और अब अपनी प्रधानगी की ताजपोशी के लिए इन्हीं माफियों का सहयोग लिया गया है। जब सिद्धू को प्रधान ही यह लोग बना रहे हैं, तो कल को नवनियुक्त प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ऐसे माफिओं के विरुद्ध कार्रवाई करके पंजाबियों को इनसे कैसे निजात दिला सकते हैं। असलियत तो यह है, कि जब हाईकमान ने देखा कि साढे़ 4 वर्ष में पंजाब में कांग्रेस सरकार अपना एक भी चुनावी वायदा जिनमें बरगाड़ी बेअदबी , घर- घर नौकरी, सस्ती बिजली, सस्ती बजरी -रेत, बेरोजगारों को पेंशन ,नौजवानों को स्मार्टफोन ,शगुन तथा बुढ़ापा पेंशन इत्यादि पूर्ण नहीं कर पाए तो, उन्होंने लोगों का ध्यान इन मुद्दों से हटाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को एक नया चेहरा बनाकर लोगों के सामने पेश कर दिया। यही सिद्धू पिछले साढे 4 वर्ष से इसी कैप्टन सरकार का हिस्सा रहते हुए कई प्रकार की ड्रामेबाजी कर चुके हैं। अब निकट भविष्य 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अपनी नैया डूबती नजर आ रही है इस अवसर पर वेलेती राम, रोशन लाल, राकेश भट्टी, परदीप चौधरी, हरीष महाजन,नवनीत अबरोल, दीपक दल, नरिदर त्रिपाठी, अभिनव मलहोत्रा, गरेश कुमार, दीपक कुमार, बाल कृष्ण व दीपक भाटिया उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी