सांसद सनी देयोल ने सिविल अस्पताल को दिए चार आक्सीजन कंसंट्रेटर

सांसद सनी देयोल अपने हलके गुरदासपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:41 PM (IST)
सांसद सनी देयोल ने सिविल अस्पताल को दिए चार आक्सीजन कंसंट्रेटर
सांसद सनी देयोल ने सिविल अस्पताल को दिए चार आक्सीजन कंसंट्रेटर

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : सांसद सनी देयोल अपने हलके गुरदासपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने अपने पूरे हलके में 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सिविल अस्पताल को चार आक्सीजन कंसंट्रेटर भाजपा जिला अध्यक्ष परमिदर सिंह गिल की अध्यक्षता में दिए गए।

परमिंदर गिल ने एसएमओ डा. चेतना को ये चार आक्सीजन कंसंट्रेटर सांसद के सहायक पंकज जोशी की मौजूदगी में सौंपे। गिल ने बताया कि सांसद सनी देयोल द्वारा पहले भी लोकसभा हलका गुरदासपुर की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस, पीपीई किट, बेडशीट और मास्क दिए गए थे। कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार की देश के हर जिले में आक्सीजन प्लांट लगाने की मुहिम की शुरुआत में सनी देओल के प्रयासों से गुरदासपुर में आक्सीजन प्लांट का काम शुरू हो गया था, जो बहुत जल्द काम भी करना शुरू कर देगा। गिल ने गुरदासपुर को आक्सीजन कंसंट्रेटर देने के लिए सांसद सनी देओल का धन्यवाद किया। उन्होंने डा. चेतना, सभी डाक्टर्स और सारे मेडिकल स्टाफ का कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा करने की तारीफ करते हुए इस जन सेवा के लिए धन्यवाद कहा। इस मौके पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सुधीर महाजन, जिला कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, मंडल प्रधान अतुल महाजन, भाजपा नेता विकास गुप्ता, जिला सोशल मीडिया सह इंचार्ज उमेश्वर महाजन, विक्रमजीत सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी