मुख्यमंत्र और मंत्रियों की कोठी के सामने प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मी

बुधवार बाद दोपहर पंजाब रोडवेज बस कांट्रैक्ट वर्कंर्स यूनियन पंजाब की तरफ से प्रेस वार्ता की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:28 PM (IST)
मुख्यमंत्र और मंत्रियों की कोठी के सामने प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मी
मुख्यमंत्र और मंत्रियों की कोठी के सामने प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मी

संवाद सहयोगी, बटाला : बुधवार बाद दोपहर पंजाब रोडवेज बस कांट्रैक्ट वर्कंर्स यूनियन पंजाब की तरफ से प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान राज्य जनरल सचिव बलजीत सिंह गिल, राज्य उप प्रधान प्रदीप कुमार और डिपो प्रधान परमजीत सिंह कोहाड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने सरकार में आते ही सभी विभागों के कच्चे ठेका मुलाजिमों को पक्का करने की मांग का हल पहली ही कैबिनेट मीटिग में करने का वादा किया था, लेकिन सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर भी समूह विभागों के ठेका प्रणाली में काम कर रहे ठेका मुलाजिमों को पक्का नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि एक लाख सरकारी नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन पंजाब सरकार ने विभागों में पुन:गठन के नाम पर एक लाख के करीब पोस्टें खत्म कर दी हैं और ठेका मुलाजिमों को पक्का करने के बहाने लगाए जा रहे हैं। राज्य प्रेस सचिव राज कुमार और डिपो प्रधान रमिदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पहले तो सरकारी बसें कम की गई हैं और प्राइवेट बसों को सरकारी बसों से अधिक समय देकर लूट करवाई जा रही है। सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर कर दिया है, लेकिन कई डिपाओं के पास तेल के लिए पैसे तक नहीं हैं। दूसरी तरफ सरकार द्वारा वीटीएस सिस्टम सरकारी बसों में फिट करके रहते सरकारी टाइम भी मिस करवाए जा रहे हैं। प्राइवेट बसें कोरोना के चलते भी भरकर जा रही हैं, जबकि सरकारी बसें भरी हों तो उनकी चेकिग की जाती है। नेताओं ने कहा कि जब तक ट्रांसपोर्ट के समूह कर्मचारी पक्के नहीं होते तो संघर्ष जारी रहेगा। आने वाले दिनों में 19 और 20 जून को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की कोठी के समक्ष पटियाला में, पंचायत मंत्री तृप्त रजिदर सिंह बाजवा की कोठी के समक्ष कादियां में और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के समक्ष ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के साथ मिलकर संघर्ष प्रोग्राम बनाया जाएगा। इसके बाद पनबस और पीआरटीसी के मुलाजिमों द्वारा 25 जून को गेट रैली करके 28 से 30 जून को तीन दिवसीय हड़ताल करके पटियाला में रोष रैली के दौरान मोती महल का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर लवली, रजिदर सिंह, जगरुप सिंह गिल, जगदीप दालम, गौरव कुमार, प्रगट सिंह, भूपिदर सिंह, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी