बस में बैठा रखी थी 50 फीसद से अधिक सवारियां, ड्राइवर व कंडक्टर पर केस

थाना धारीवाल की पुलिस ने निजी कंपनी की बस में 50 फीसद से अधिक सवारिया बैठाने के आरोप में पुलिस ने चाल व कंडक्टर पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:54 PM (IST)
बस में बैठा रखी थी 50 फीसद से अधिक सवारियां, ड्राइवर व कंडक्टर पर केस
बस में बैठा रखी थी 50 फीसद से अधिक सवारियां, ड्राइवर व कंडक्टर पर केस

संवाद सूत्र, धारीवाल :

थाना धारीवाल की पुलिस ने निजी कंपनी की बस में 50 फीसद से अधिक सवारिया बैठाने के आरोप में पुलिस ने चाल व कंडक्टर पर केस दर्ज किया है।

एएसआइ वैष्णो दास ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड पर मौजूद थे। इसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बटाला साइड से रोबिन कंपनी की बस नंबर पीबी 02 वी 893 ने 50 फीसदी से अधिक सवारियों को बैठाया हुआ है। कुछ समय के बाद उक्त बस बस स्टैंड के पास पहुंची। जिसमें चैक करने पर बस में 60 सवारियां बैठी हुई थी। चालक सरवन सिंह व सह चालक प्रिथीपाल सिंह ने सामर्थ से अधिक सवारियां बैठाकर डीसी के आदेशों की उल्लंघना की है। जिसको काबू करके धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी