डॉक्टरों समेत 100 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सरकारी अस्पताल काहनूवान में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:46 PM (IST)
डॉक्टरों समेत 100 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान
डॉक्टरों समेत 100 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान

संवाद सहयोगी, काहनूवान : सरकारी अस्पताल काहनूवान में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान हलका विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा शामिल हुए। उनका जिला डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. प्रवीन कुमार, एसएमओ इकबाल सिंह मुल्तानी, एसएमओ डॉ. भूपिदर कौर व कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया।

विधायक बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार ने बड़ी ही शिद्दत से कोरोना संकट पर जीत हासिल करने का प्रयास किया है। इस सफलता में सेहत विभाग की पहली कतार में कोरोना से जंग लडऩे वाली टीमों का अहम योगदान है। इस दौरान विधायक ने डॉ. मुल्तानी व डॉ. भूपिदर कौर के अलावा डॉ. अंकुर कौशल, डॉ. अमनदीप सिंह गिल, डॉ. जगजीत सिंह, एएणओ रछपाल सिंह, राकेश कुमार, गुरमीत सिंह, अमोलक सिंह, बलराज सिंह, भुपिदर सिंह, परमजीत सिंह सहित 100 के करीब कोरोना योद्धाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन जसबीर सिंह, पूर्व शिक्षा अधिकारी ईशर सिंह, सुखप्रीत सिंह रियाड़, सुखदेव सिंह हैपी, बलविदर सिंह, सरपंच आफताब सिंह, कर्म सिंह, लखविदर सिंह, सतनाम सिंह, ठेकेदार गुरनाम सिंह, प्रभजोत सिंह, राजबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी