लोलेनंगल में विकास कार्यो का उद्घाटन

विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव लोलेनंगल में मुकम्मल हुए विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 05:04 PM (IST)
लोलेनंगल में विकास कार्यो का उद्घाटन
लोलेनंगल में विकास कार्यो का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव लोलेनंगल में मुकम्मल हुए विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान व मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद रहे। विधायक पाहड़ा ने कहा कि गांव लोलेनंगल की अकाली-भाजपा सरकार के समय अनदेखी की गई थी। इस कारण गांव की हालत बद से बदतर हो चुकी थी। गांव के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे थे। कांग्रेस सरकार बनने के बाद गांव लोलेनंगल में युद्ध स्तर पर विकास कार्य शुरू करवाए गए हैं। अब गांव को सुंदर बना दिया गया है। उन्होंने गांव में मुकम्मल हुए थापर माडल के तहत छप्पड़, जिम, स्ट्रीट लाइटें, पार्क, गलियां, नालियां व सड़क का निर्माण मुकम्मल होने पर उद्घाटन किया है। इस मौके पर बीडीपीओ सुखजिदर सिंह, अमरजीत सिंह जेई, सरपंच रमा रानी, सरपंच सरवन सिंह, सरपंच गुरजीत सिंह, अजय कुमार, सुरिदर कुमार, प्रितपाल सिंह, अनीता, पवन कुमार, कुलवंत राज, प्रियंका, चरणजीत कौर, कैप्टन सुच्चा सिंह, बलकार सिंह, अश्वनी कुमार, मास्टर ओम प्रकाश, अरविदर कुमार, जतिदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, शरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी