विधायक पाहड़ा ने गलियों-नालियों किया उद्घाटन

गुरदासपुर क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:59 PM (IST)
विधायक पाहड़ा ने गलियों-नालियों किया उद्घाटन
विधायक पाहड़ा ने गलियों-नालियों किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गुरदासपुर क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र को राज्य के अन्य अग्रिम क्षेत्रों में शामिल करने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। उक्त बाते विधायक गुरदासपुर बरिदरमीत सिंह पाहड़ा ने शनिवार को ओंकार नगर वार्ड नंबर-20 में इंटरलाक टाइलों से बनी गलियों-नालियों का उद्घाटन करने के बाद कही। इस दौरान विशेष तौर पर मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे।

विधायक पाहड़ा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य रुक गए थे, लेकिन फिर से विकास कार्यो को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की लोगों की समस्याओं से वाकिफ है। इस मौके पर पुरुषोत्तम भुच्ची, मोहन शर्मा, सुरिदर शर्मा,तीर्थ राम, सुरेश महाजन, राज रानी, तजिदर कौर, हैपी पुरी, गोगा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी