मालवा स्पो‌र्ट्स क्लब की टीम रही विजेता

दशहरा पर्व को लेकर आइटीआइ कादियां के मैदान में प्रबंधकों की ओर से दशहरा उत्सव कमेटी व श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी के सदस्यों के सहयोग से लड़कियों की दो कबड्डी टीमों में मैच करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:55 PM (IST)
मालवा स्पो‌र्ट्स क्लब की टीम रही विजेता
मालवा स्पो‌र्ट्स क्लब की टीम रही विजेता

संवाद सहयोगी, कादियां : दशहरा पर्व को लेकर आइटीआइ कादियां के मैदान में प्रबंधकों की ओर से दशहरा उत्सव कमेटी व श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी के सदस्यों के सहयोग से लड़कियों की दो कबड्डी टीमों में मैच करवाए गए।मालवा स्पो‌र्ट्स क्लब लुधियाना की टीम ने यह मैच जीता। विजेता और उपविजेता टीमों को नकद इनाम दिए गए।

प्रबंधकों ने बताया कि इसमें दो टीम कोट संतोख राय गुरदासपुर व मालवा स्पो‌र्ट्स क्लब लुधियाना की टीमों के बीच मैच हुआ। मालवा स्पो‌र्ट्स क्लब लुधियाना की टीम ने कोट संतोख राय गुरदासपुर टीम को 1.5 अंक के अंतर से हराकर मैच जीत लिया। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के संगठनात्मक सचिव पंजाब गुरइकबाल सिंह माहल की और से विशेष तौर पर पहुंचे। चेयरमैन चेयरमैन कमलजीत सिंह और उनके साथ पार्षद व नगर कौंसिल के पूर्व उपप्रधान अशोक कुमार, पूर्व पार्षद राजेश कुमार, सरपंच हरदेव सिंह, रौनकी राम अल्न्लोवाल, कश्मीर सिंह, जगीर सिह, हरचरण सिंह, टोनी प्रथम स्थान पर आने वाली विजयी टीम मालवा स्पो‌र्ट्स क्लब लुधियाना को दस हजार रुपये और दूसरे स्थान पर आने वाली कोट संतोख राय गुरदासपुर टीम को आठ हजार रुपये नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

दोनों टीमों को दशहरा उत्सव कमेटी के प्रधान अमित लूथरा तथा श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी के सरपरस्त नरेश्वर भनोट नीटा और उनके साथ प्रधान केवल लूथरा ने दोनों टीमों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अजय कुमार, राजेश कुमार, साहिल सेठ, डायरेक्टर विजय कुमार, उपप्रधान विकास भनोट, महासचिव डिम्पल भनोट, दीपक भनोट, रवि केहड़, सुनील भनोट, नवीन शर्मा, सचिव राज कुमार, संजीव भनोट पंकज, मोहित, अमित टैंट, अमित, सचिन, रूप लाल, अजय कुमार, साहिल, प्रदीप कुमार, संदीप खोसला, सुरिन्द्र भाटिया, अशोक कुमार, देवांश, मानव, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी