भिखारियों से बाजार के दुकानदार परेशान

गुरदासपुर सिटी में बढ़ रही लगातार भिखारियों की संख्या से अब दुकानदार परेशान हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:44 PM (IST)
भिखारियों से बाजार के दुकानदार परेशान
भिखारियों से बाजार के दुकानदार परेशान

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर :

गुरदासपुर सिटी में बढ़ रही लगातार भिखारियों की संख्या से अब दुकानदार परेशान हो चुके हैं। अंदरूनी बाजार से लेकर बाटा चौक हनुमान चौक आदि में दुकानें जलाने वाले दुकानदार इन लोगों से इस कदर परेशान है कि इन्हें पकड़ने की अब रणनीति बना ली गई है। एक महीने में दूसरे ऐसे भिखारी को पकड़ा गया है, जिसके पास में से हजारों रुपए बरामद किए गए हैं । दरअसल शुक्रवार को दुकानदारों ने जिस भिखारी को पकड़ा है। उसने शराब पी रखी थी और दुकानदारों को डरा कर उनसे पैसे मांग रहा था। जैसे ही दुकानदारों ने भिखारी को पकड़ा तो यह का एक सड़क पर लेट गया और बेहोश होने का नाटक करने लगा। दुकानदार समीर अबरोल व संदीप अबरोल का कहना है कि ऐसे लोगों की पहचान करना मुश्किल होता है कोई पता नहीं यह लोग पाकिस्तान के किसी खुफिया एजेंसी से संबंधित हैं या फिर यह बाजार से किस प्रकार की जानकारी हासिल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग भी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। फोटो खींचने पर जाते हैं भाग

होटल रेस्टोरेंट के बाहर महिलाएं भी अपनी गोद में एक ऐसे बच्चे को लिए बैठी रहती हैं जो बच्चा अक्सर सोया या फिर उसे बेहोशी की हालत में होता है। जैसे ही कोई परिवार खाना खाकर होटल के बाहर आता है तो यह लोग बच्चे को दिखाकर उनसे पैसे मांगने शुरु कर देती हैं । हालांकि अगर इनकी मौके पर तस्वीर ली जाए तो यह लोग वहां से भाग खड़े होते हैं। जिले में नहीं कर रही कोई टीम काम दुकानदारों में रोष है कि जिला प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से ऐसी किसी भी टीम का गठन नहीं किया गया है जो ऐसे लोगों पर नजर रख सकें।दुकानदारों का कहना है कि हो सकता है कि यह लोग पाकिस्तान की किसी खुफिया एजेंसी के एजेंट हो या फिर ऐसे लोगों के पास में से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद किया जा सकता है लेकिन कभी भी किसी अधिकारी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जो एक गंभीर चिता का विषय है।

chat bot
आपका साथी