शराब ठेकेदारों को नुकसान, देनी पड़ेगी पूरे दिन की एक्साइज फीस

भारत बंद के दौरान जिले के सभी शराब के ठेके बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:00 AM (IST)
शराब ठेकेदारों को नुकसान, देनी पड़ेगी पूरे दिन की एक्साइज फीस
शराब ठेकेदारों को नुकसान, देनी पड़ेगी पूरे दिन की एक्साइज फीस

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

भारत बंद के दौरान जिले के सभी शराब के ठेके बंद रहे। इस दौरान ठेकेदारों को एक दिन के हुए नुकसान का विभाग की तरफ से कोई भी फायदा नहीं मिलेगा। ठेकेदारों से विभाग इस दिन की एक्साइज ड्यूटी भी वसूल करेगा। बता दें कि जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसानों द्वारा बंद की काल को लेकर प्रदर्शन किए गए थे। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हुए थे। ऐसे में जिले भर में चल रहे शराब के ठेके पूरा दिन बंद रहे। हालांकि गुपचुप तरीके से ठेकेदार अपने शराब की सेल करते रहे, लेकिन एक दिन के हुए नुकसान का विभाग की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वह बंद के दौरान भी ठेकेदारों से उसकी फीस की वसूली करेंगे जबकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है कि उन्हें बंद के दौरान रिलेक्सेशन दी जाए। नहीं बने ड्राइविग लाइसेंस, अप्वाइंटमेंट रद

गुरदासपुर के रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस में सोमवार को ड्राइविग लाइसेंस के लिए तस्वीर खिचवाने के लिए करीब 400 लोगों को अप्वाइंटमेंट मिली हुई थी, जिसे सोमवार को रद कर दिया गया। अब लोग आगे कामकाज वाले दिन में ही अपने ड्राइविग लाइसेंस को लेकर काम करवा सकेंगे। हालांकि आनलाइन टैक्स अदा करने में भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यालय के सीनियर सहायक अनिल कुमार का कहना है कि ड्राइविग लाइसेंस की अप्वाइंटमेंट रद होने के बाद लोग अब दोबारा से उसी फीस पर नहीं अप्वाइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके बाद विभाग ऐसे लोगों के लाइसेंस तैयार करेगा। सरकार को देनी चाहिए रिलेक्सेशन : ठेकेदार

शराब ठेकेदार कारोबारी सूरज रंधावा, चरणजीत सिंह, रमेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सज्जन सिंह, गुरप्रीत सिंह, विनोद कुमार राणा, कुशल शर्मा, कृष्ण शर्मा, महेंद्र कुमार आदि लोगों का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान शराब के ठेके भी शाम तक बंद रहे। ऐसे में सरकार को फीस में रिलेक्सेशन देनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी