शिअद में काफी संख्या में शािमल होंगे हलका निवासी : इंद्रजीत

विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक में आम लोगों के साथ-साथ अब दूसरी पार्टियों से संबंधित वर्कर बहुत जल्द अकाली दल बादल में शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 04:50 PM (IST)
शिअद में काफी संख्या में शािमल होंगे हलका निवासी : इंद्रजीत
शिअद में काफी संख्या में शािमल होंगे हलका निवासी : इंद्रजीत

संस, किला लाल सिंह : विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक में आम लोगों के साथ-साथ अब दूसरी पार्टियों से संबंधित वर्कर बहुत जल्द अकाली दल बादल में शामिल होंगे। जिस संबंधी हलके के अलग-अलग गांवों में बड़े स्तर पर उनकी तरफ से बैठकों का दौर चलाया जा रहा है। यह बात हलका डेरा बाबा नानक से सीनियर अकाली नेता व शिरोमणि अकाली दल बादल के सीनियर उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा व सीनियर यूथ अकाली नेता दीपइंद्र सिंह रंधावा ने गांव धारोवाली में वर्करों की एक बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि हल्का डेरा बाबा नानक में कांग्रेसी नेताओं व कई वर्करों की तरफ से सत्ता के नशे में चूर होकर हलका निवासियों पर बड़े स्तर पर धक्केशाही की गई। इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से लोग कांग्रेसर् में घुटन महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में जहां हल्का डेरा बाबा नानक की सीट बड़े अंतर से जीतकर सुखबीर सिंह बादल की झोली में डाली जाएगी, वहीं जिला गुरदासपुर की सभी सीटों पर जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली की अध्यक्षता में जीती जाएगी व पंजाब में अकाली दल बादल की ही सरकार बनेगी। इस मौके राजविदर सिंह, मास्टर जोगिदर सिंह, बाबा कुलबीर सिंह बेदी , गुरदयाल सिंह, संतोख सिंह, बलकार सिंह, डा . रशपाल सिह, डा. जसवंत सिंह, सतबीर सिंह, लखबीर सिह, रणधीर सिंह पूर्व सरपंच नानोहारनी, गुरदेव सिंह, कुलदीप सिंह, रछपाल सिंह, सतिदरजीत सिंह, दिलबाग सिंह, हरजीत सिह, शेरा शामपुरा, तरसेम मसीह, बिल्ला झंगी, कुलविदर सिंह, सरबजीत सिंह, अमनविदर सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी