मोतिया रहित पंजाब अभियान का किया आगाज

सिविल सर्जन डा. हरभजन मांडी के दिशा-निर्देशों पर मोतिया रहित पंजाब अभियान 26 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जिले की सेहत संस्थाओं पर मनाया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:17 PM (IST)
मोतिया रहित पंजाब अभियान का किया आगाज
मोतिया रहित पंजाब अभियान का किया आगाज

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर :

पंजाब सेहत विभाग की हिदायतों और सिविल सर्जन डा. हरभजन मांडी के दिशा-निर्देशों पर मोतिया रहित पंजाब अभियान 26 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जिले की सेहत संस्थाओं पर मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. हरभजन मांडी ने पोस्टर विमोचन करके अभियान का आगाज किया। कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक तहसील में कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों को अपील की कि अधिक से अधिक लोग इन मुफ्त कैंप का लाभ उठाएं और मोतिया का मुफ्त आप्रेशन करवाएं।

आंखों के माहिर डा. जीएन सिंह ने बताया कि इन कैंपों में मोतिया का आप्रेशन करवाने वाले व्यक्ति को मुफ्त रिफ्रेशमेंट व आने जाने का पूरा प्रबंध किया गया है। इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. भारत भूषण, डा. प्रभजोत कौर, डा. लोकेश, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी गुरिदर कौर व अमरजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी