पंचायत विभाग गांवों में लोगों को कर रहा जागरूक

पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरोना मुक्त गांव अभियान के हिस्से कोविड फतेह प्रोग्रम का ऐलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:46 PM (IST)
पंचायत विभाग गांवों में लोगों को कर रहा जागरूक
पंचायत विभाग गांवों में लोगों को कर रहा जागरूक

संवाद सहयोगी, बटाला : पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरोना मुक्त गांव अभियान के हिस्से कोविड फतेह प्रोग्रम का ऐलान किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद गुरदासपुर के चेयरमैन रविनंदन सिंह बाजवा ने कहा कि इस जंग में सेहत विभाग के साथ ग्रामीण विकास और पंचयात विभाग अहम रोल निभाएगा।

गांवों में कोविड के खतरे के बारे में जागरूकता मुहिम में पंचायत विभाग द्वारा अपने स्टाफ का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही हेल्थ व वेलनेस सेंटरों को केंद्र बनाकर इस प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए कम्यूनिटी हेल्थ अफसरों, पंचायतों, स्कूल अध्यापकों, आंगनबाड़ी व आशा वर्करों, गांवों के यूथ वालंटियरों आदि को लामबद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए खुशहाली के रक्षक (जीओजी) और पुलिस फोर्स का सहयोग भी लिया जाएगा। इस प्रोग्राम का उद्देश्य लोगों में महामारी से बचने संबंधी जागरुकता फैलाना और ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिग और टीकाकरण को यकीनी बनाना है। खांसी-बुखार आदि लक्ष्णों के लोगों द्वारा हलके में लेने और समय पर रिपोर्ट ना करना सबसे बड़ा मुद्दा है और गांवों में ऐसे मरीजों के जल्दी इलाज के लिए प्रभावित लोगों की जल्दी शिनाख्त की जाएगी। चेयरमैन बाजवा ने कहा कि बीमारी के लक्षण वाले लोगों को उनके घरों में ही दवाइयां जैसे कि पैरासिटामोल, खांसी की दवा और विटामिन सी दी की दवा दी जाएगी। ऐसे लोगों को टेस्ट करवाने और पाजिटिव पाए जाने की सूरत में घरों में ही एकांतवास में रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी