डीसी दफ्तर के सामने दिया धरना, सौंपा मांगपत्र

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला गुरदासपुर ने डीसी दफ्तर के सामने शांतिपूर्ण धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:20 PM (IST)
डीसी दफ्तर के सामने दिया धरना, सौंपा मांगपत्र
डीसी दफ्तर के सामने दिया धरना, सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला गुरदासपुर ने डीसी दफ्तर के सामने शांतिपूर्ण धरना दिया। इसके बाद डीसी मोहम्मद इशफाक से छह सूत्रीय मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा गया।

किसान नेताओं ने मांग की कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तुरंत कैबिनेट से हटा दिया जाए और धारा 120बी के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं कृषि कानूनों को रद किया जाए। एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए। बिजली शोध बिल व पराली प्रदूषण अधिनियम को समाप्त करें। भारी ओलावृष्टि और बारिश व आंधी के कारण धान, बासमती, सब्जियां, हरा चारा और अन्य फसलों को 70 फीसद से अधिक नुकसान हुआ है। इसकी तुरंत गिरदावरी करवाकर 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए।

धान की फसल बेचने में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खरीद सुचारू रूप से हो, डीएपी खाद की कमी को दूर कर उसका ब्लैकेज बंद किया जाए। कृषि विभाग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। स्वीकृत मांगों को तत्काल लागू किया जाए और मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाई जाए। पिछले डेढ़ साल में पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। इस मौके पर सुखदेव सिंह, अनोख सिंह, हरभजन सिंह वेरोनंगल, सतनाम सिंह, रमेश कुमार, मास्टर गुरजीत सिंह, हरबिदर सिंह, कैप्टन शिदर सिंह, अनूप सिंह, सुखजिदर सिंह, जरनैल सिंह, सीतल सिंह, जगजीवन सिंह, गुरविदर खुजाला, हरजीत सिंह, गुरप्रीत नानोवाल, लखविदर सिंह, रछपाल सिंह, सुखदेव सिंह, सुच्चा सिंह, कुलजीत सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह सुखविदर सिंह, जतिदर सिंह, बीबी दविदर कौर, अमृतपाल कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी