अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा बनाया जा रहा करतारपुर टर्मिनल

गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के दर्शन करने के लिए यहां 20 अक्टूबर से श्रद्धालु परमिट आवेदन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:13 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा बनाया जा रहा करतारपुर टर्मिनल
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा बनाया जा रहा करतारपुर टर्मिनल

महिदर सिंह अर्लीभन्न, डेरा बाबा नानक

गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के दर्शन करने के लिए यहां 20 अक्टूबर से श्रद्धालु परमिट आवेदन करेंगे। वहीं लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1.77 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा करतारपुर टर्मिनल का निर्माण दिन रात किया जा रहा है।

शुक्रवार को भारत पाक की सीमा डेरा बाबा नानक का दैनिक जागरण की टीम ने दौरा किया। इस दौरान देखा गया कि करतारपुर टर्मिनल का निर्माण 23700 स्क्वायर मीटर रकबे में किया जा रहा है। लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की निर्धारित शाहपुर सपंजी कंपनी द्वारा चार जून को शुरू किए टर्मिनल का निर्माण इस समय शिखर पर पहुंच गया है तथा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने बताया कि करतारपुर टर्मिनल में बस स्टैंड, कार पार्किग, मोटरसाइकल पार्किग में लॉकट टाइलें, फर्श व फूल बूटे लगाकर मुकम्मल कर लिया है। ईएसएस ब्लॉक का काम मुकम्मल करने के अलावा यूटिलटी ब्लॉक में वाश वेशन, इंग्लिश सीट, शीशे, टूटी आदि का काम मुकम्मल हो चुका है। इसके अलावा टर्मिनल में सिक्योरिटी कांप्लेक्स, कस्टम व गैलरी वेटिग रूम में मार्बल लगाने व वातावरण को साफ रखने का भी आधुनिक प्रबंध कर लिया गया है। टर्मिनल में बिजली घर, वाटर सप्लाई के लिए सेनिटेशन की टंकियां, सेफ्टी डिपार्टमेंट के लिए चार वाच टावरों का निर्माण, सिक्योरिटी कांप्लेक्स, वेटिग रूम का निर्माण जोरों से चल रहा है। दो दिनों में पैसेंजर टर्मिनल में बैठने के लिए बैंच लगाने व श्रद्धालुओं के लेन देन संबंधी बैंक शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी