करतापुर कारिडोर जल्द खोला जाए : सोनी

पिछले करीब 18 महीनों से कोविड-19 की वजह से बंद करतारपुर कारिडोर को सिख संगत की भावनाओं को देखते हुए बिना देरी अब खोलने की इजाजत दे देनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:30 PM (IST)
करतापुर कारिडोर जल्द खोला जाए : सोनी
करतापुर कारिडोर जल्द खोला जाए : सोनी

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : पिछले करीब 18 महीनों से कोविड-19 की वजह से बंद करतारपुर कारिडोर को सिख संगत की भावनाओं को देखते हुए बिना देरी अब खोलने की इजाजत दे देनी चाहिए। उक्त बात कहते हुए समाज सेवक व सोनी पेट्रोल पंप भगवानपुर के मालिक विजय कुमार सोनी मोहलोवाली ने कहा कि भारत के करीब सभी धार्मिक स्थान खुल चुके हैं। मगर अभी तक करतारपुर कारिडोर नहीं खोला जा रहा है। इस कारण श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों से वंचित है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द करतारपुर कारिडोर खोलने को लेकर उचित कदम उठाया जाए। इस मौके पर बाबा निर्मल सिंह, तरलोक सिंह, गोरा काला अफगाना, लव कोटली, बाबा गुरमीत सिंह, गोपी धोलेवाल, राकेश मसीह, रवि ढिल्लों, हैप्पी बाजवा, काला बाजवा, गुरमीत सिंह, रजिदर सोनी, हरपाल सिंह, करणपाल सिंह, अजयपाल सिंह, कंवलजीत सिंह, राजीव सेठी, गगन सेठी, साबी, जस्सी आदि उपस्थित थे। कोरिडोर के किनारे धंसे, किसानों ने निर्माण की मांग की

वहीं डेरा बाबा नानक में नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया द्वारा तैयार किए गए करतारपुर कारिडोर के किनारे बारिश के कारण जमीन में धंस गए। किसान हरनाम सिंह, सुखदेव सिंह, जसबीर सिंह, प्रितपाल सिंह, सूबा सिंह, बलविदर सिंह आदि ने बताया कि नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने जल्दबाजी में करतारपुर कारिडोर का निर्माण किया था। मगर समय समय पर बारिश होने के बाद कारिडोर के किनारे जमीन में धंसते जा रहे है। यह सब कारिडोर पर बनाई गई वाटर ड्रेन के पानी की निकासी न होने से हो रहा है। उन्होंने मांग की कि कारिडोर के किनारों का निर्माण किया जाए।

chat bot
आपका साथी