नड़ावाली क्लब के नाम रहा कबड्डी टूर्नामेंट

ब्लाक कलानौर के गांव काला गोराया में गांव के लोगों व एनआरआइ के सहयोग से करवाया गया वार्षिक खेल व जोड़ मेला धूमधाम से संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:17 PM (IST)
नड़ावाली क्लब के नाम रहा कबड्डी टूर्नामेंट
नड़ावाली क्लब के नाम रहा कबड्डी टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, कलानौर :

ब्लाक कलानौर के गांव काला गोराया में गांव के लोगों व एनआरआइ के सहयोग से करवाया गया वार्षिक खेल व जोड़ मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। इस खेल मेले में कबड्डी के ओपन मुकाबले में नड़ावाली क्लब ने कब्जा किया। सचखंड निवासी संत बाबा गुरदित्त सिंह मुखी तरनादल मेहता चौंक वालों द्वारा चलाई गई मर्यादा अनुसार उनकी याद में काला गोराया में 49वां वार्षिक जोड़ मेला करवाया गया।

खेल मेले के संबंध में पहला गुरदासपुर के गुरुद्वारा साहिब में आरंभ करवाए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ जी के भोग डाले गए। इसके बाद पुरातन थेह के विशाल मैदान में सजाए पंडाल में भाई बलजीत सिंह कोटला के कविशरी जत्थे के अलावा भाई रजवंत सिंह, भाई जोगिदर सिंह, भाई जोगा सिंह काला गोराया के जत्थे ने कविशरी के जरिए सिख कौम के ऐतिहास संबंधी संगत को रोशनी डाली। इसके बाद मेला प्रबंधक कमेटी ने ग्रामीण प्रमुख खेलें व कबड्डी के मुकाबले शुरू करवाए। इस दौरान कबड्डी का फाइनल मुकाबला संत बाबा हजारा सिंह कबड्डी क्लब नड़ावाली टीम व बाबा बुड्ढा साहिब कबड्डी क्लब रमदास के बीच खेला गया। जिसमें संत बाबा हजारा सिंह कल्ब नड़ावाली की टीम विजेता रही।

कबड्डी मैच में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुखा, कुलदीप शिकार माछिया, पंडित डुगरी ने भी अपनी ताकत के जौहर दिखाए। इंटर जूनियर गोल्ड मेडल विजेता प्रसिद्ध वेट लिफ्टर गुरजीत सिंह बांगोवामी ने एक क्विंटल 90 किलो भार उठाकर वाह-वाही लूटी। बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए बाबा तरसेम मुखी निहंग सिंह तरना दल ने विजेता खिलाड़ियों को ईनाम भेंट किए।

इस मौके पर सरपंच कुलदीप सिंह काला गोराया, पूर्व सरपंच कंवल सिंह, रणजीत सिंह भंडाल, थानेदार दिलबाग सिंह, डा. तारू सिंह काला गोराया, एथलीट सतनाम सिंह, सेवादार कश्मीर सिंह, सरपंच जरनैल सिंह सेवानिवृत्त थानेदार, प्राचार्य सुलखान सिंह, गुरमुख सिंह भोजराज, नम्बरदार अजीत सिंह, सिमरजीत सिंह, तरसेम सिंह दोधी दुलनंगल, बलविदर सिंह रामगढिया, पूर्व सरपंच दलजीत सिंह, महावीर सिंह, बाबा गुरदित सिंह, बलविदर सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी