जज गिल ने दो साल पहले गलती से मध्यप्रदेश चले गए बच्चे को सुरक्षित उसके अभिभावकों को सौंपा

नवदीप कौर गिल सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने चिल्ड्रन होम का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:59 PM (IST)
जज गिल ने दो साल पहले गलती से मध्यप्रदेश चले गए बच्चे को सुरक्षित उसके अभिभावकों को सौंपा
जज गिल ने दो साल पहले गलती से मध्यप्रदेश चले गए बच्चे को सुरक्षित उसके अभिभावकों को सौंपा

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : नवदीप कौर गिल सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने चिल्ड्रन होम का दौरा किया। इस दौरान सुपरिटेंडेंट चिल्ड्रेन होम ने जज गिल के ध्यान में लाया कि 29 जुलाई 2021 को चिल्ड्रेन होम में चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी गुरदासपुर द्वारा एक नया बच्चा सुखविदर सिंह सनी को भेजा गया है। इस संबंधी जज गिल ने चेयरपर्सन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी गुरदासपुर रमेश कुमारी के ध्यान में लाया गया।

चेयरपर्सन रमेश कुमारी की हिदायतों के अनुसार इस बच्चे के माता-पिता का पता लगाया गया। इसमें यह बात सामने आई है कि यह बच्चा करीब दो साल पहले गलती से गुरदासपुर से एक ट्रक में बैठकर मध्य प्रदेश चला गया था। यह बच्चा चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी मध्यप्रदेश ने चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी गुरदासपुर से तामलेल करके इस बच्चे को वापस कमेटी के हवाले किया गया। चिल्ड्रेन होम गुरदासपुर के सहयोग से बच्चे की काउंसलिग करके बच्चे को इसके माता-पिता निर्मल सिंह, बहन सोनिया व जीजा सूरज वासी पंछी कालोनी गुरदासपुर को सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी