पहले तीनों स्थानों पर लड़कियों का कब्जा, प्रभजोत कौर जिला टापर

मंगलवार को सीबीएसई की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:11 PM (IST)
पहले तीनों स्थानों पर लड़कियों का कब्जा, प्रभजोत कौर जिला टापर
पहले तीनों स्थानों पर लड़कियों का कब्जा, प्रभजोत कौर जिला टापर

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : मंगलवार को सीबीएसई की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें श्री गुरु हरकृष्ण सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मल्यांवाल की छात्रा प्रभजोत कौर ने 99.20 फीसद अंक हासिल कर जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है। इसी तरह गुरदासपुर के जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल की दृष्टि महाजन ने 99 फीसद अंक हासिल कर गुरदासपुर में दूसरा व श्री गुरु हरकृष्ण सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मल्यांवाल की कीरत कौर ने 98.6 फीसी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। देखने वाली बात यह है कि पहले तीनों ही स्थानों पर लड़कियों में कब्जा जमाते हुए लड़कों को पिछाड़ दिया है।

दसवीं में जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें दृष्टि महाजन ने 99 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, रिधम ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा, हरशीन ने 96.8 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा, मंतेश्वर सिंह ने 96.2 फीसद अंक प्राप्त कर चौथा, महकप्रीत कौर व लविषा ने 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर पांचवां, मिथिला सूरी ने 94.6 फीसद अंक प्राप्त कर छठा, अक्षिता शर्मा और कनिष्क महाजन ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त कर सातवां, पाहुल पुनीत ने 93 फीसद अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, रमणीक कौर ने 92.6 फीसद अंक लेकर नौवां स्थान, तानिया भगत ने 92 फीसद अंक लेकर दसवां स्थान, अनीश महाजन ने 91.4 फीसद अंक लेकर ग्यारहवां, मितांशी अग्रवाल ने 91.2 फीसद अंक लेकर 12वां, काम्या ने 91 फीसद अंक लेकर तेरहवां और वंशिका ने 90.2 फीसद अंक लेकर स्कूल में चौदहवां स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त स्कूल के 109 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इसमें लगभग 16 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक और 21 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करके अपने अभिभावकों, अध्यापकों और स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के चेयरमैन बाल कृष्ण मित्तल, डायरेक्टर जेपी शूर, क्षेत्रीय निर्देशिका नीलम कामरा, मैनेजर डा. नीरू चड्ढा और प्रिसिपल राजीव भारती ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी