जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में माथा टेका

श्री गुरु नानक देव जी के विवाह स्थान ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह अपने परिवार सहित नतमस्तक हुए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:33 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में माथा टेका
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में माथा टेका

संवाद सहयोगी, बटाला :

जगत गुरु प्रथम पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी के विवाह स्थान ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह अपने परिवार सहित नतमस्तक हुए। उनके साथ गुरप्रीत सिंह गिल, एसपी हैड क्वार्टर पुलिस जिला बटाला परिवर सहित नतमस्तक हुए। इस अवसर पर गुरतिदर पाल सिंह कादिया प्रबंधक गुरुद्वारा श्री कंध साहिब ने दिलबाग सिंह डीजीपी जम्मू-कश्मीर, गुरप्रीत सिंह गिल एसपी मुख्यालय और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों को गुरु घर की तरफ से सिरोपा व तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और उनके परिवार को गुरु नानक के विवाह स्थल की ऐतिहासिक दीवार देखकर खुशी हुई। प्रबंधक के साथ गुरिदर सिंह सेदपुर, सतिदर सिंह हसनपुर, सतिदर सिंह गिल मंज, परमिदर सिंह जंडू, दविदर सिंह काजमपुर और प्रदीप सिंह क्लेर उपस्थित थे। श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ डेरा बाबा नानक में श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र चौला साहिब का वार्षिक मेला चार मार्च को मनाया जा रहा है। जिसके संबंध में शनिवार को बटाला मार्ग पर पड़ते अड्डा खुशीपुर स्थित लोह लंगर साहिब गुरुद्वारा साहिब में नानक नाम लेवा संगत की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब की लड़ियां आरंभ करवाई गई।

जानकारी देते हुए प्रधान तरलोक सिंह ने बताया कि इस बार करवाए जाने वाले 138 अखंड पाठ साहिब जी के पाठ के लिए 23 श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ियां चलेंगी। एक कड़ी में छह अखंड पाठ साहिब रखे जाएंगे। गुरुद्वारा लंगर साहिब में संगत के लिए लगातार अटूट लंगर भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर बाबा नरिदर सिंह, संतोख सिंह, जगजीत सिंह, रछपाल सिंह, बिक्रमजीत सिंह, पूर्व सरपंच निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह भोला, बिक्रमजीत सिंह, बलजिदर ंसिह, लाडी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी