पीएसयू के नेताओं के घर में छापेमारी करना अति निदनीय : अमर

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन (पीएसयू) ने यूनियन के प्रदेश वित्त सचिव बलजीत सिंह धर्मकोट व प्रदेश नेता मोहन सिंह औलख के घर नवांशहर व मोगा पुलिस द्वारा छापेमारी करने की कड़े शब्दों में निदा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:03 PM (IST)
पीएसयू के नेताओं के घर में छापेमारी करना अति निदनीय :  अमर
पीएसयू के नेताओं के घर में छापेमारी करना अति निदनीय : अमर

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन (पीएसयू) ने यूनियन के प्रदेश वित्त सचिव बलजीत सिंह धर्मकोट व प्रदेश नेता मोहन सिंह औलख के घर नवांशहर व मोगा पुलिस द्वारा छापेमारी करने की कड़े शब्दों में निदा की।

पीएसयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर क्रांति व जिला नेता मनी भट्टी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान लोगों को आ रही समस्याओं व सरकार के घटिया प्रबंधों के खिलाफ विद्यार्थी नेताओं ने आवाज उठाई थी। इस कारण उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। नवांशहर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी किसी भी तरह जायज नहीं है, क्योंकि विरोध करने वाली प्रत्येक आवाज को किसी न किसी तरीके से कुचला जा रहा है। यदि सरकार ने विद्यार्थी नेताओं के घरों में फिर से छापेमारी की तो यूनियन दूसरी संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करेगी।

chat bot
आपका साथी