अमन-प्यार की शिक्षा देता है इस्लाम : मुहम्मद हमीद

मजलिस अंसार उल्लाह भारत के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन का शुभारंभ पवित्र कुरान पाक की आयतों की तलावत से हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:54 PM (IST)
अमन-प्यार की शिक्षा देता है इस्लाम : मुहम्मद हमीद
अमन-प्यार की शिक्षा देता है इस्लाम : मुहम्मद हमीद

संस, कादियां : मजलिस अंसार उल्लाह भारत के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन का शुभारंभ पवित्र कुरान पाक की आयतों की तलावत से हुआ। दूसरे दिन के सम्मेलन की अध्यक्षता जमाते अहमादिया के सचिव हाफिका म़खदूम शरीफ ने की। इस दौरान जमाते अहमादिया के सकालर मौलाना मुहम्मद हमीद कौसर ने कहा कि आज यदि हम अपने अंदर नेकी, मानवता से हमदर्दी और ईमानदारी को अपना लेते हैं तो हम कई बुराई का समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन सलामती तथा प्यार मुहब्बत की शिक्षा देता है। हाफिका म़खदूम शरीफ ने नेकी की राह पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा जब हम इस संसार से कूच कर जाएगे तो हमारे अच्छे कर्म ही हमें स्वर्ग में ले जाएंगे। यह शान शौकत और दौलत यही रह जाएगी, इसलिए इस संसारिक मोह को छोड़ दें और अल्लाह और इसकी मखलूक से प्रेम करें। इस दौरान समाज की कुछ प्रमुख शख्सियतों को मजलिस अंसार उल्लाह भारत के कौमी प्रधान कौन उद-दीन हामिद ने सम्मानित किया। मेडिकल कैंप भी लगाया गया। बुजुर्गो के अनेक खेल और शैक्षणिक मुकाबले करवाए गए। इस अवसर पर मौलाना जलाल उद-दीन नैय्यर, सय्यद तनवीर अहमद, कारी नवाब अहमद, मुहम्मद नसीम खां, तुफैल अहमद शहबाका, मौलाना इनायत उल्लाह, सुलतान अहमद काफर, मौलाना करीम उद-दीन शाहिद समेत अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी