सक्सेस पब्लिक स्कूल व सरकारी हाई स्कूल बसरावां रहे प्रथम

भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो के बैनर तले सोमवार को सक्सेस पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:14 PM (IST)
सक्सेस पब्लिक स्कूल व सरकारी हाई स्कूल बसरावां रहे प्रथम
सक्सेस पब्लिक स्कूल व सरकारी हाई स्कूल बसरावां रहे प्रथम

संवाद सहयोगी, कादियां : भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो के बैनर तले सोमवार को सक्सेस पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें कादियां और इसके आसपास के क्षेत्रों से करीब 20 स्कूलों ने भाग लिया। संस्था के प्रधान मुकेश वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु कुल 50 प्रश्न दिए गए थे।

कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें छठी से आठवीं तक तथा नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। वरिष्ठ वर्ग में सक्सेस पब्लिक स्कूल कादियां, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां क्रमश पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में सरकारी हाई स्कूल बसरावां क्लासवाला, खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल कदियां, भगत पूर्ण सिंह आदर्श स्कूल बुट्टरकलां और सक्सेस पब्लिक स्कूल कादियां क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें सम्मान चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजयी टीमों को सम्मानित करने के लिए विशेष तौर पर डीएसपी कादियां जितेंद्र पाल सिंह और महिला आयोग पंजाब की कौंसलर बबिता खोसला विशेष तौर पर उपस्थित हुई।

बबिता खोसला ने कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ने का सरकार द्वारा विशेष मौका दिया जा रहा है। उन्होंने समूह महिलाओं को आह्वान किया कि वे बिना किसी डर के प्रतियोगिताओं में भाग लें तथा अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाए। डीएसपी जितेंद्र पाल सिंह पीपीएस ने कहा कि हमें जीवन में कभी भी पढ़ाई का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। जो व्यक्ति पढ़ जाता है व जीवन में कहीं ना कहीं किसी न किसी मुकाम पर अवश्य ही पहुंचता है। अंत में भारत विकास परिषद ब्रांच कादियां की टीम द्वारा मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रधान मुकेश वर्मा के अतिरिक्त महासचिव जसबीर सिंह समरा वित्त सचिव पवन कुमार स्कूल की प्रिसिपल शशि बाला ,वाइस प्रिसिपल डाली दीवान, प्रदीप कुमार हेड मास्टर विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी