कर व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 44 हजार किग्रा लाहन बरामद, तस्कर फरार

कर व आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर सोमवार को गांव मोचपुर में छह घंटे छापेमारी करके बड़ी मात्रा में लाहन व 22 तिरपाल बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:22 PM (IST)
कर व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 44 हजार किग्रा लाहन बरामद, तस्कर फरार
कर व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 44 हजार किग्रा लाहन बरामद, तस्कर फरार

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कर व आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर सोमवार को गांव मोचपुर में छह घंटे छापेमारी करके बड़ी मात्रा में लाहन व 22 तिरपाल बरामद की है। बाद में लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह सभी वस्तुएं गांव बाहर से खाली जगह से बरामद की गई। हालांकि इस दौरान तस्कर पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए।

आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार व दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक गांव मोचपुर में छापेमारी करके तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान करीब 44 हजार किलोग्राम लाहन व 22 तिरपाल बरामद की गई। इनके अलावा 13 लोहे के पीपे भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उक्त गांव में छापेमारी करके लाहन बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि किसी को भी ऐसा गैर कानूनी धंधा करने की अनुमति नही ंहै। यदि कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी तरह कार्रवाई चलती रहेगी।

chat bot
आपका साथी