अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की जानकारी दी

शिक्षा विभाग की हिदायतों के अनुसार नेशनल अचीवमेंट सर्वे के संबंध में अध्यापकों के चौथे ग्रुप का दो दिवसीय सेमिनार सरकारी प्राईमरी स्कूल लड़के में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:33 PM (IST)
अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की जानकारी दी
अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, दीनानगर : शिक्षा विभाग की हिदायतों के अनुसार नेशनल अचीवमेंट सर्वे के संबंध में अध्यापकों के चौथे ग्रुप का दो दिवसीय सेमिनार सरकारी प्राईमरी स्कूल लड़के में लगाया गया। इसमें 35 अध्यापकों को ट्रेनिग दी गई।

ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी दीनानगर-1 नंद लाल ने सेमिनार के दूसरे दिन अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार में बतौर मुख्य मेहमान संदीप सिंह काटल व प्रवीण कुमार ने अपने द्वारा अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की शुरुआत 2017 में हुए सर्वे, पंजाब की नैस में मौजूदा स्थिति, नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 की तैयारी 2017 व 2021 के नेशनल अचीवमेंट सर्वे की बनतर में तुलना व नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में अपने कलस्टर ब्लाक जिले व राज्य को पहले नंबर पर लगाने की योजनाबंदी बारे अवगत करवाया। इस मौके पर मुकेश शर्मा, अमरप्रीत सिंह, रविदरपाल रोमी, जरनैल सिंह, जगविदर सिंह, महिदर सिंह, राजीव सैनी, राजेश कुमार, नरेश महाजन, सुमित महाजन, मनजीत सिंह, विकास शर्मा, ज्योति बाला, अमिता कुमारी, सालनी शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी